ETV Bharat / sports

बार्सिलोना और रियल मेड्रिड के बीच 18 दिसंबर को होगा 'अल क्लासिको' मुकाबला

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 10:06 AM IST

चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड और एफसी बार्सिलोना के बीच अल क्लासिको मुकाबला 26 अक्टूबर की जगह अब 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

ELCLASICO

मेड्रिड : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और उसके चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड के बीच होने वाला सीजन का पहला 'अल क्लासिको' मुकाबला अब 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के लियोनल मेसी
रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के लियोनल मेसी
जब दोनों टीमें स्पेनिश लीग के किसी मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो वे मैच अल-क्लासिको कहलाता है.

ये भी पढ़े- Champions League: कीलियन एम्बाप्पे का नया रिकॉर्ड, मेसी को छोड़ा पीछे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों क्लबों के बीच ये मैच 26 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन कैटालान क्षेत्र में स्थिति स्थिर न होने और इस क्षेत्र में हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण रॉयल स्पेनिश फुटबाल महासंघ (आरएफईएफ) ने मुकाबले को स्थगित करने फैसला किया.

आरएफईएफ ने अपने बयान में कहा, "प्रतिस्पर्धा समिति का निर्णय हाल के दिनों में दोनों क्लबों के प्रस्तावों का विश्लेषण करने के बाद हुआ है."

मेड्रिड : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और उसके चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड के बीच होने वाला सीजन का पहला 'अल क्लासिको' मुकाबला अब 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के लियोनल मेसी
रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के लियोनल मेसी
जब दोनों टीमें स्पेनिश लीग के किसी मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो वे मैच अल-क्लासिको कहलाता है.

ये भी पढ़े- Champions League: कीलियन एम्बाप्पे का नया रिकॉर्ड, मेसी को छोड़ा पीछे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों क्लबों के बीच ये मैच 26 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन कैटालान क्षेत्र में स्थिति स्थिर न होने और इस क्षेत्र में हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण रॉयल स्पेनिश फुटबाल महासंघ (आरएफईएफ) ने मुकाबले को स्थगित करने फैसला किया.

आरएफईएफ ने अपने बयान में कहा, "प्रतिस्पर्धा समिति का निर्णय हाल के दिनों में दोनों क्लबों के प्रस्तावों का विश्लेषण करने के बाद हुआ है."

Intro:Body:

बार्सिलोना और रियल मेड्रिड के बीच 18 दिसंबर को होगा 'अल क्लासिको'  मुकाबला

BARCELONA VS REAL MADRID, EL CLASICO MATCH, FOOTBALL MATCH NEWS, SPANISH FOOTBALL ASSOCIATION

 





चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड और एफसी बार्सिलोना के बीच अल क्लासिको मुकाबला 26 अक्टूबर की जगह अब 18 दिसंबर को खेला जाएगा.





मेड्रिड : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और उसके चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड के बीच होने वाला सीजन का पहला 'अल क्लासिको' मुकाबला अब 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

जब दोनों टीमें स्पेनिश लीग के किसी मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो वे मैच अल-क्लासिको कहलाता है.

 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों क्लबों के बीच ये मैच 26 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन कैटालान क्षेत्र में स्थिति स्थिर न होने और इस क्षेत्र में हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण रॉयल स्पेनिश फुटबाल महासंघ (आरएफईएफ) ने मुकाबले को स्थगित करने फैसला किया.



आरएफईएफ ने अपने बयान में कहा, "प्रतिस्पर्धा समिति का निर्णय हाल के दिनों में दोनों क्लबों के प्रस्तावों का विश्लेषण करने के बाद हुआ है."




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.