बेंगलुरु : बेंगलुरु एफसी ने बुधवार को जमैका के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर डेशोर्न ब्राउन को 2020-21 सत्र के आखिर तक के लिये अनुबंधित किया.
ब्राउन फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं जिससे बेंगलुरु एफसी का आक्रमण मजबूत होगा. ये टीम आईएसएल में दस दौर के बाद तीसरे नंबर पर चल रही है.
![बेंगलुरु एफसी टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5562627_thum.jpg)
ये भी पढ़े- मेसी चाहते हैं एफसी बार्सिलोना में उनकी जगह ले ये स्टार फुटबॉलर
बेंगलुरु एफसी के मुख्य कोच कार्लेस कुआड्राट ने कहा, 'हमारे पास सातवें विदेशी खिलाड़ी को अनुबंधित करने का विकल्प था और हमें लगा कि इसका उपयोग करने का ये सही समय है.
डेशोर्न के आने से हमारे पास आक्रमण में अधिक विकल्प रहेंगे. भले ही वे सत्र के बीच में हमसे जुड़ रहे हैं लेकिन हमारा मानना है कि वे टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.'