शारजांह: टी-20 विश्व कप 2021 के दुसरे दिन पहले हॉफ में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम आमने सामने हैं. इस दौरना हुए टॉस में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है.
शनाका ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. हमारे गेंदबाज हमारे लिए अच्छा काम कर रहे हैं. आईपीएल के बाद विकेट ऊपर-नीचे होता आया है, अंदाजा नहीं लगा सकता कि क्या होगा, इसलिए हम गेंदबाजी करना चाहते हैं. वातावरण वास्तव में अच्छा रहा है, युवा अच्छा काम कर रहे हैं और उनमें आत्मविश्वास भी है.
बांग्लादश के कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करते. हमें उन परिस्थितियों के अनुकूल होने की जरूरत है जिनका हम सामना करने जा रहे हैं. उम्मीद है कि ये बल्लेबाजी के लिए अच्छा होगा. पहली हार के बाद थोड़ी राहत मिली. उम्मीद है कि हम यहां से बाहर आ सके और अनुशासित हो सके. तस्कीन नहीं खेल रहा है। नसुम अहमद उनकी जगह खेलेंगे.
टीमें:
श्रीलंका: कुसल परेरा (w), पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा
बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (c), अफिफ हुसैन, नुरुल हसन (w), महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान