नई दिल्लीः आईसीसी अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों का परचम लहरा रहा है. पहले आईसीसी वनडे गेंदबाज रैंकिंग में सिराज मोहम्मद ने पहले स्थान पर कब्जा किया. तो आईसीसी मेंस टी20 क्रिटेटर ऑफ द ईयर 2022 का ताज भारत के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के सिर सजा है. इसके अलावा भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी पहले स्थान पर पहुंच चुकी है. वहीं, अब एक और भारतीय खिलाड़ी ने धमाका मचाकर देश का नाम रोशन किया है.
भारतीय महिला टीम की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के रूप में आईसीसी ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया है. अवॉर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन और इंग्लैंड की एलिस केप्सी और भारतीय टीम की यास्तिका भाटिया को भी नाम भी नॉमिनेट किया गया था. रेणुका ने 2022 में वनडे और टी20 मिलाकर कुल 40 विकेट झटके थे. वनडे में रेणुका ने 14.88 की औसत से 18 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.62 का था. वहीं, टी20 में रेणुका ने 23.95 की औसत से 22 विकेट झटके. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.50 का था. यह रेणुका का लिमिटेड ओवर्स मैचों का आंकड़ा है. करियर की बात करें तो रेणुका ने 7 वनडे में 18 और 25 टी-20 मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं. वनडे में 28 रन देकर चार और टी-20 में 10 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है
-
Hear Renuka Singh’s message after receiving the ICC Women’s Emerging Cricketer of the Year 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣ award 👏🏻👏🏻
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch 🎥https://t.co/1mifdBllrb https://t.co/vOktjrSBEb
">Hear Renuka Singh’s message after receiving the ICC Women’s Emerging Cricketer of the Year 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣ award 👏🏻👏🏻
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
Watch 🎥https://t.co/1mifdBllrb https://t.co/vOktjrSBEbHear Renuka Singh’s message after receiving the ICC Women’s Emerging Cricketer of the Year 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣ award 👏🏻👏🏻
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
Watch 🎥https://t.co/1mifdBllrb https://t.co/vOktjrSBEb
वहीं, खिताब पाने के बाद रेणुका सिंह ने कहा कि उनके लिए सबसे यादगार इनिंग कॉमनवेल्थ रही है. क्योंकि इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने का एक अलग ही मजा है. इसके अलावा इंग्लैंड के साथ खेली गई सीरीज भी शानदार थी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतना टीम और मेरे लिए बेहतरीन पल था. उन्होंने कहा कि, इस खिताब का श्रेय मैं अपनी मां, कोच और टीम मेंबर्स को देना चाहूंगी, क्योंकि उनके बदौलत ही मुझे ये कामयाबी मिली है.
ये भी पढे़ंः Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव का धमाल, बने ICC मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022