ETV Bharat / sports

PBKS vs SRH : हैदराबाद ने पंजाब को सात विकेट से रौंदा - सनराइजर्स हैदराबाद का पंजाब किंग्स से मुकाबला

IPL 2022 PBKS vs SRH : डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल की टीमों सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला हुआ. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मयंक अग्रवाल के बगैल उतरी पंजाब किंग्स 20 ओवर में ऑलआउट हो गई. हैदराबाद ने जीत के लिए जरूरी 152 रनों का टारगेट केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. हैदराबाद ने 18.5 ओवर में जीत हासिल की.

सनराइजर्स हैदराबाद का पंजाब किंग्स से मुकाबला
सनराइजर्स हैदराबाद का पंजाब किंग्स से मुकाबला
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 7:34 PM IST

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 28वें मुकाबले में हैदराबाद और पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब ने हैदराबाद को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने सधी हुई शुरुआत की. पावरप्ले के पहले 6 ओवर में 39 रन बनाए और केवल एक विकेट गंवाया. टारगेट चेज करते हुए हैदराबाद ने सात गेंद बाकी रहते जीत के लिए जरूरी 152 रन बना लिए. एडन मारक्रम ने वैभव अग्रवाल की गेंद पर छक्का लगाकर हैदराबाद को जीत दिलाई.

एडन मारक्रम और निकोलस पूरन की जोड़ी ने हैदराबाद के लिए बैटिंग करते हुए तूफानी अंदाज में रन बटोरे. पूरन ने 30 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी बैटिंग के दौरान एक छक्का और एक चौका जड़ा. एडन मारक्रम ने 27 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रनों की विस्फोटक पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने 8.2 ओवर में 75 रनों की साझेदारी की. पंजाब की ओर से राहुल चाहर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने दो बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर पवेलियन की राह दिखाई.

इससे पहले पंजाब से मिले 152 का टारगेट चेज करते हुए हैदराबाद की टीम ने 8 ओवर में एक विकेट खोकर 81 रन बनाए. शानदार फॉर्म में दिख रहे बैटर राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. चार चौके और एक छक्के की मदद से राहुल ने 22 गेंदों में 34 रन बनाए. ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा सधी हुई बल्लेबाजी करते दिखे. उन्होंने पहले आठ ओवर के दौरान तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 गेंदों में 31 रन बनाए. हैदराबाद के दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान केन विलियम्सन को सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा. उन्हें 9 गेंदों में तीन रन बनाने के बाद कगिसो रबाडा ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया. बता दें कि हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

इससे पहले तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन पर आउट कर दिया. लिविंगस्टोन ने 33 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं. उन्होंने शाहरूख खान (28 गेंदों पर 26 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 71 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. पंजाब की टीम ने हालांकि आखिरी चार ओवरों में केवल 19 रन बनाये और इस बीच बाकी बचे छह विकेट गंवाये.

मलिक के पारी के आखिरी ओवर में कोई रन नहीं बना और चार विकेट गिरे. मलिक ने 28 रन देकर चार जबकि भुवनेश्वर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये. बायें हाथ के स्पिनर जे सुचित (28 रन देकर एक) ने भी कसी गेंदबाजी की. पंजाब शुरू में ही लड़खड़ा गया था. मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण टीम की अगुवाई कर रहे शिखर धवन (आठ) किसी भी समय सहज नहीं दिखे और कैच का अभ्यास करवाकर जल्द ही पवेलियन लौट गये. अग्रवाल की जगह अंतिम एकादश में शामिल प्रभसिमरन सिंह भी केवल 14 रन बना पाये जिससे स्कोर दो विकेट पर 33 रन हो गया.

अपने ताकतवर शॉट के लिये मशहूर लिविंगस्टोन ने मार्को जानसेन पर दो चौके और एक छक्का जड़कर पावरप्ले में स्कोर दो विकेट पर 48 रन तक पहुंचाया जिसे सुचित ने अगले ओवर में जॉनी बेयरस्टॉ (12) को पगबाधा करके तीन विकेट पर 48 रन कर दिया. जितेश शर्मा (11) ने मलिक का स्वागत दो चौकों से किया लेकिन इसी ओवर में शार्ट पिच गेंद पर गलत टाइमिंग से शॉट खेलकर वापस गेंदबाज को आसान कैच दे बैठे. लेकिन लिविंगस्टोन की टाइमिंग और शॉट दोनों उम्दा थे. उन्होंने मलिक पर पहले अपर कट से थर्डमैन और फिर डीप मिडविकेट पर 106 मीटर लंबा छक्का लगाकर गेंदबाज के हौसले पस्त करने की कोशिश की. सुचित पर गगनदायी छक्के से उन्होंने टीम का स्कोर 13 ओवर में तिहरे अंक में पहुंचाया और फिर 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

इस बीच शाहरूख ने सुचित पर छक्के से हाथ खोला और फिर नटराजन की गेंद भी छह रन के लिये भेजी, लेकिन इसके बाद वह कुंद पड़ गये और भुवनेश्वर की गेंद हवा में लहराकर स्लॉग ओवरों के शुरू में ही पवेलियन लौट गये. इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में लिविंगस्टोन को भी आउट कर दिया जिनका केन विलियमसन ने खूबसूरत कैच लिया.

पंजाब की टीम में बड़ा बदलाव हुआ. पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल इस मैच में नहीं खेले. उन्हें चोट लगी है. ऐसे में शिखर धवन टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद अपनी पुरानी टीम के साथ ही खेल रही है. मयंक की जगह टीम में प्रभसिमरन सिंह आए हैं. अब तक दोनों ही टीमों ने इस सीजन में पांच-पांच मुकाबले खेले हैं और तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के 6 अंक हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11:
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडन मर्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसन, उमरान मलिक, टी. नटराजन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11:
शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टॉ, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडिएन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

अगर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो अभी तक 18 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की है, जबकि 6 बार पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की है.

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 28वें मुकाबले में हैदराबाद और पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब ने हैदराबाद को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने सधी हुई शुरुआत की. पावरप्ले के पहले 6 ओवर में 39 रन बनाए और केवल एक विकेट गंवाया. टारगेट चेज करते हुए हैदराबाद ने सात गेंद बाकी रहते जीत के लिए जरूरी 152 रन बना लिए. एडन मारक्रम ने वैभव अग्रवाल की गेंद पर छक्का लगाकर हैदराबाद को जीत दिलाई.

एडन मारक्रम और निकोलस पूरन की जोड़ी ने हैदराबाद के लिए बैटिंग करते हुए तूफानी अंदाज में रन बटोरे. पूरन ने 30 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी बैटिंग के दौरान एक छक्का और एक चौका जड़ा. एडन मारक्रम ने 27 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रनों की विस्फोटक पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने 8.2 ओवर में 75 रनों की साझेदारी की. पंजाब की ओर से राहुल चाहर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने दो बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर पवेलियन की राह दिखाई.

इससे पहले पंजाब से मिले 152 का टारगेट चेज करते हुए हैदराबाद की टीम ने 8 ओवर में एक विकेट खोकर 81 रन बनाए. शानदार फॉर्म में दिख रहे बैटर राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. चार चौके और एक छक्के की मदद से राहुल ने 22 गेंदों में 34 रन बनाए. ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा सधी हुई बल्लेबाजी करते दिखे. उन्होंने पहले आठ ओवर के दौरान तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 गेंदों में 31 रन बनाए. हैदराबाद के दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान केन विलियम्सन को सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा. उन्हें 9 गेंदों में तीन रन बनाने के बाद कगिसो रबाडा ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया. बता दें कि हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

इससे पहले तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन पर आउट कर दिया. लिविंगस्टोन ने 33 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं. उन्होंने शाहरूख खान (28 गेंदों पर 26 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 71 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. पंजाब की टीम ने हालांकि आखिरी चार ओवरों में केवल 19 रन बनाये और इस बीच बाकी बचे छह विकेट गंवाये.

मलिक के पारी के आखिरी ओवर में कोई रन नहीं बना और चार विकेट गिरे. मलिक ने 28 रन देकर चार जबकि भुवनेश्वर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये. बायें हाथ के स्पिनर जे सुचित (28 रन देकर एक) ने भी कसी गेंदबाजी की. पंजाब शुरू में ही लड़खड़ा गया था. मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण टीम की अगुवाई कर रहे शिखर धवन (आठ) किसी भी समय सहज नहीं दिखे और कैच का अभ्यास करवाकर जल्द ही पवेलियन लौट गये. अग्रवाल की जगह अंतिम एकादश में शामिल प्रभसिमरन सिंह भी केवल 14 रन बना पाये जिससे स्कोर दो विकेट पर 33 रन हो गया.

अपने ताकतवर शॉट के लिये मशहूर लिविंगस्टोन ने मार्को जानसेन पर दो चौके और एक छक्का जड़कर पावरप्ले में स्कोर दो विकेट पर 48 रन तक पहुंचाया जिसे सुचित ने अगले ओवर में जॉनी बेयरस्टॉ (12) को पगबाधा करके तीन विकेट पर 48 रन कर दिया. जितेश शर्मा (11) ने मलिक का स्वागत दो चौकों से किया लेकिन इसी ओवर में शार्ट पिच गेंद पर गलत टाइमिंग से शॉट खेलकर वापस गेंदबाज को आसान कैच दे बैठे. लेकिन लिविंगस्टोन की टाइमिंग और शॉट दोनों उम्दा थे. उन्होंने मलिक पर पहले अपर कट से थर्डमैन और फिर डीप मिडविकेट पर 106 मीटर लंबा छक्का लगाकर गेंदबाज के हौसले पस्त करने की कोशिश की. सुचित पर गगनदायी छक्के से उन्होंने टीम का स्कोर 13 ओवर में तिहरे अंक में पहुंचाया और फिर 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

इस बीच शाहरूख ने सुचित पर छक्के से हाथ खोला और फिर नटराजन की गेंद भी छह रन के लिये भेजी, लेकिन इसके बाद वह कुंद पड़ गये और भुवनेश्वर की गेंद हवा में लहराकर स्लॉग ओवरों के शुरू में ही पवेलियन लौट गये. इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में लिविंगस्टोन को भी आउट कर दिया जिनका केन विलियमसन ने खूबसूरत कैच लिया.

पंजाब की टीम में बड़ा बदलाव हुआ. पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल इस मैच में नहीं खेले. उन्हें चोट लगी है. ऐसे में शिखर धवन टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद अपनी पुरानी टीम के साथ ही खेल रही है. मयंक की जगह टीम में प्रभसिमरन सिंह आए हैं. अब तक दोनों ही टीमों ने इस सीजन में पांच-पांच मुकाबले खेले हैं और तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के 6 अंक हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11:
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडन मर्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसन, उमरान मलिक, टी. नटराजन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11:
शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टॉ, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडिएन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

अगर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो अभी तक 18 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की है, जबकि 6 बार पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की है.

Last Updated : Apr 17, 2022, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.