नई दिल्ली : वैसे अगर देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मैच (India vs Pakistan Cricket Match) के पहले भी अच्छा खासा रोमांच होता है और दूसरे के फैंस एग्रेसिव मूड में दिखते हैं, लेकिन अब की बार एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022 ) के पहले दोनों टीमों के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं. दुबई में रविवार को दोनों टीमों की भिड़ंत होने जा रही है. इन दोनों टीमों के मैचे को क्रिकेट की दुनिया में 'सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता' कहा जाता है. फिर भी यह वीडियो कुछ अलग संदेश दे रहे हैं.
खासतौर से पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड कुछ वीडियो जारी करके कुछ ऐसा संदेश देना चाहता है जैसे कि भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच कोई मनमुटाव या आपसी विद्वेष जैसा भाव नहीं है. जैसा कि आमतौर खबरों में बताया और दिखाया जाता है.
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जारी वीडियो में दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान के बाहर खेल भावना का परिचय देते नजर आ रहे हैं. दोनों देशों की टीम मैदान के अंदर भले ही एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक मूड में खेलती हो, लेकिन मैदान के बाहर सभी खिलाड़ी एक दूसरे के हालचाल पूछते रहते हैं और अच्छे माहौल में बातचीत करते हैं.
ताजा वीडियो देखें तो पता चलेगा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Pakistan Captain Babar Azam) व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों खुशमिजाज अंदाज में एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं. आप इस वीडियो में देख सकते हैं..
-
©️ meets ©️#AsiaCup2022 pic.twitter.com/OgnJZpM9B1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">©️ meets ©️#AsiaCup2022 pic.twitter.com/OgnJZpM9B1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 27, 2022©️ meets ©️#AsiaCup2022 pic.twitter.com/OgnJZpM9B1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 27, 2022
पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा जारी किए गए 2-3 वीडियो को देखें तो पता चलता है कि उसमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छे मूड में बात करते नजर आ रहे हैं...
-
Stars align ahead of the #AsiaCup2022 🤩
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A high-profile meet and greet on the sidelines 👏 pic.twitter.com/c5vsNCi6xw
">Stars align ahead of the #AsiaCup2022 🤩
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 25, 2022
A high-profile meet and greet on the sidelines 👏 pic.twitter.com/c5vsNCi6xwStars align ahead of the #AsiaCup2022 🤩
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 25, 2022
A high-profile meet and greet on the sidelines 👏 pic.twitter.com/c5vsNCi6xw
इसे भी देखें : एशिया कप के 8 मैचों में जीत के नायक रहे हैं उभरते खिलाड़ी, जानिए Ind vs Pak के हर मैच की कहानी
आपको याद होगा कि पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 विश्व कप में आमने-सामने होने के बाद इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच होगा. उस मैच में पाकिस्तान ने भारत पर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. यह विश्व कप मैचों में भारत पर उनकी पहली जीत थी. भारत इसका बदला लेने के लिए बेचैन है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप