अबु धाबी : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोमवार को कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्रिस लिन को रिलीज कर गलती की है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज लिन ने अबु धाबी टी-10 लीग में 30 गेंदों पर 91 रन बना कर रिकॉर्ड बना दिया.
वे मराठा अरेबियंस की ओर से खेलते हैं. ये स्कोर अब तक का टी-10 लीग का हाइएस्ट इंडिवीजुअल स्कोर है. इनसे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स के नाम था. उन्होंने 32 गेंदों पर 87 रन बना थे.युवराज ने मैच के बाद कहा,"क्रिस आज शानदार रहे, अविश्वसनीय हिट मारे. वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको मैंने आईपीएल में देखा है. उन्होंने केकेआर को कुछ अच्छी शुरुआत भी दी है. मुझे समझ में नही आ रहा कि उनको केकेआर ने रिटेन क्यों नहीं किया. वो आज शानदार थे."यह भी पढ़ें- न्यूट्रल वेन्यू पर मुकाबला स्थानांतरित करने के विरोध में भारत के खिलाफ मैच से हटा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी
उन्होंने आगे कहा,"अगले दो-तीन सालों में कई सारी लीग आ रही हैं, मैं उनमें खेलना चाहता हूं. मैं खुश हूं कि मैं साल के दो-तीन महीने खेलूंगा न कि पूरे साल." 37 वर्षीय युवी ने 2019 विश्व कप से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी.