ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE : क्रिकेट की दीवानगी में छोड़ी कई नौकरी, मिलिए सचिन के जबरा फैन सुधीर से - Sudhir Chaudhary in ranchi

भारत और साउथ अफ्रीका का मैच देखने रांची आए सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. एडिलेड से लेकर मेलबर्न, भारत से लेकर पाकिस्तान तक अपने शरीर पर तिरंगा पेंट किए ये शख्स सचिन और टीम इंडिया की दीवानगी झलकाता नजर आता है.

Sudhir Chaudhary
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 4:16 PM IST

रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच को लेकर रोमांच बरकरार है. जेएससीए स्टेडियम में आयोजित इस मैच को देखने फैंस की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन एक ऐसा भी फैन है, जो सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में मैच देख चुके हैं. वो हैं सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन सुधीर चौधरी.

मिलिए सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन सुधीर चौधरी से


सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी कितनी है. एडिलेड से लेकर मेलबर्न, भारत से लेकर पाकिस्तान तक अपने शरीर पर तिरंगा पेंट किए यह शख्स सचिन और टीम इंडिया की दीवानगी झलकाता नजर आता है. इस जबरा फैंन के पास कोई जॉब नहीं है, लेकिन फिर भी आज सबके चहेते हैं.

हर मैच में वह मैदान में मौजूद होते हैं


सेलिब्रिटी बन चुके सचिन के फैन सुधीर चौधरी ने ईटीवी भारत की टीम के साथ बातचीत के दौरान कई पहलुओं की जानकारी दी. अपने शुरुआती दौर के साथ ही आज तक के दौर के संबंध में भी बात की है. टीम इंडिया के हर मैच में वह मैदान में मौजूद होते हैं. यह सुपरमैन की तरह टीम इंडिया के हर मैच में हौसला बढ़ाने ग्राउंड में पहुंचते हैं. अपने हाथों से विशाल तिरंगा ऐसे लहराते हैं मानो इसी पर उनकी जिंदगी टिकी हो. सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया का ये दीवाना आज हर एड, रेडियो, न्यूज पेपर और टीवी पर छाया हुआ रहता है.

BCCI
बीसीसीआई का ट्वीट

सुधीर ने 3 नौकरियां छोड़ी

मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले सुधीर चौधरी को गौतम के नाम से भी लोग पुकारते हैं. इनकी असल जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. मैच के लिए टिकट कलेक्टर की नौकरी छोड़ दी और आज जो जिंदगी सुधीर जी रहे हैं. उसके लिए सुधीर ने 3 नौकरियां छोड़ी हैं. सुधीर मुजफ्फरपुर बिहार की सुधा डेयरी मे भी जॉब कर चुके हैं. सुधीर ने शिक्षामित्र का भी काम किया है. क्योंकि यह दूसरी नौकरी की तरह फुल टाइम नहीं थी. इसलिए उन्हें टीम इंडिया का मैच देखने का मौका मिल जाता था. 2005 में फिजिकल टेस्ट एलिमेंट्री एग्जाम पास करने के बाद उन्हें इंडियन रेलवे में टीटीई की नौकरी मिली, लेकिन इस नौकरी को भी सुधीर ने इंडिया-पाकिस्तान के छठे वनडे मैच के कारण छोड़ दिया और इंटरव्यू का लेटर ही फाड़ दिया.

रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच को लेकर रोमांच बरकरार है. जेएससीए स्टेडियम में आयोजित इस मैच को देखने फैंस की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन एक ऐसा भी फैन है, जो सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में मैच देख चुके हैं. वो हैं सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन सुधीर चौधरी.

मिलिए सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन सुधीर चौधरी से


सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी कितनी है. एडिलेड से लेकर मेलबर्न, भारत से लेकर पाकिस्तान तक अपने शरीर पर तिरंगा पेंट किए यह शख्स सचिन और टीम इंडिया की दीवानगी झलकाता नजर आता है. इस जबरा फैंन के पास कोई जॉब नहीं है, लेकिन फिर भी आज सबके चहेते हैं.

हर मैच में वह मैदान में मौजूद होते हैं


सेलिब्रिटी बन चुके सचिन के फैन सुधीर चौधरी ने ईटीवी भारत की टीम के साथ बातचीत के दौरान कई पहलुओं की जानकारी दी. अपने शुरुआती दौर के साथ ही आज तक के दौर के संबंध में भी बात की है. टीम इंडिया के हर मैच में वह मैदान में मौजूद होते हैं. यह सुपरमैन की तरह टीम इंडिया के हर मैच में हौसला बढ़ाने ग्राउंड में पहुंचते हैं. अपने हाथों से विशाल तिरंगा ऐसे लहराते हैं मानो इसी पर उनकी जिंदगी टिकी हो. सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया का ये दीवाना आज हर एड, रेडियो, न्यूज पेपर और टीवी पर छाया हुआ रहता है.

BCCI
बीसीसीआई का ट्वीट

सुधीर ने 3 नौकरियां छोड़ी

मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले सुधीर चौधरी को गौतम के नाम से भी लोग पुकारते हैं. इनकी असल जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. मैच के लिए टिकट कलेक्टर की नौकरी छोड़ दी और आज जो जिंदगी सुधीर जी रहे हैं. उसके लिए सुधीर ने 3 नौकरियां छोड़ी हैं. सुधीर मुजफ्फरपुर बिहार की सुधा डेयरी मे भी जॉब कर चुके हैं. सुधीर ने शिक्षामित्र का भी काम किया है. क्योंकि यह दूसरी नौकरी की तरह फुल टाइम नहीं थी. इसलिए उन्हें टीम इंडिया का मैच देखने का मौका मिल जाता था. 2005 में फिजिकल टेस्ट एलिमेंट्री एग्जाम पास करने के बाद उन्हें इंडियन रेलवे में टीटीई की नौकरी मिली, लेकिन इस नौकरी को भी सुधीर ने इंडिया-पाकिस्तान के छठे वनडे मैच के कारण छोड़ दिया और इंटरव्यू का लेटर ही फाड़ दिया.

Intro:रांची।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच को लेकर रोमांच बरकरार है .कई स्टार खिलाड़ियों के अलावे वीआईपी और वीवीआईपी का भरमार है. जेसीए स्टेडियम में आयोजित इस मैच को देखने फैंस की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन एक ऐसा भी फैंन है जो सैकड़ो अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में मैच देख चुके हैं .यह सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन सुधीर चौधरी है. हमारी टीम ने इन से खास बातचीत की है इन्होंने अपने जीवन के तमाम उतार-चढ़ाव की जानकारी हमारे साथ साझा किया है...


Body:एडिलेड से लेकर मेलबर्न ,भारत से लेकर पाकिस्तान तक अपने शरीर पर तिरंगा पेंट किए यह शख्स सचिन और टीम इंडिया की दीवानगी झलकता नजर आता है. इस जबरा फैंस के पास कोई जॉब नहीं है .लेकिन फिर भी आज सबके चहेते हैं .सेलिब्रिटी बन चुके सचिन के फैन सुधीर चौधरी ईटीवी भारत की टीम के साथ खास बातचीत के दौरान कई पहलुओं की जानकारी दी है और अपने शुरुआती दौर के साथ ही आज तक के दौर के संबंध में भी बात की है .टीम इंडिया के हर मैच में वह मैदान में मौजूद होता है. यह सुपरमैन की तरह टीम इंडिया के हर मैच में हौसला बढ़ाने ग्राउंड में पहुंचता है .अपने हाथों से विशाल तिरंगा ऐसे लहराता है मानो इसी पर उसकी जिंदगी टिकी हो. सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया का यह दीवाना आज हर ऐड रेडियो न्यूज़ पेपर और टीवी पर छाया हुआ रहता है. मूल रूप से मुजफ्फरपुर का रहने वाला सुधीर चौधरी को गौतम के नाम से भी लोग पुकारते हैं.


Conclusion:इसकी असल जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है .मैच के लिए टिकट कलेक्टर की नौकरी छोड़ दी और आज जो जिंदगी सुधीर जी रहा है .उसके लिए सुधीर ने 3 नौकरियां छोड़ चुका है. मुजफ्फरपुर बिहार की सुधा डेयरी मे भी जॉब कर चुका है. उसने वह भी नौकरी छोड़ी और पैसे इकट्ठे करके पासपोर्ट बनवाया था. कि वह इंडियन टीम के साथ विदेश जा सके. उसके बाद सुधीर ने शिक्षामित्र में भी बिहार में काम किया. क्योंकि यह दूसरी नौकरी की तरह फुल टाइम नहीं थी . इसलिए उन्हें टीम इंडिया का मैच देखने का मौका मिल जाता था .2005 में फिजिकल टेस्ट एलिमेंट्री एग्जाम पास करने के बाद उसे इंडियन रेलवे में एक टीटी का नौकरी मिला. लेकिन इस नौकरी को भी सुधीर ने इंडिया पाकिस्तान का छठा वनडे मैच के कारण छोड़ दिया और इंटरव्यू का लेटर ही फाड़ दिया .सुधीर ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान कई बातों को शेयर किया है कई अनछुए पहलुओं की जानकारी दी है.

बाइट-सुधीर चौधरी,सचिन का फैन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.