पालेकल: सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस के नाबाद अर्धशतक और ओशाने थॉमस के 5 विकेट के दम पर वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 25 रनों से हरा दिया.
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 171 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त बना ली.
श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा ने 38 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 66 रन बनाए. वहीं, वानिंदु हसरंगा ने 34 गेंदों में 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इनके अलावा एंजेलो मैथ्यूज ने 10 और थिसारा परेरा ने 11 रन बनाए.
श्रीलंका के दो बल्लेबाज अपना खाता खोलने में भी कमयाब नहीं हो पाए. टीम ने 17 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे. लेकिन फिर बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की बदौलत स्कोर को आगे ले गई.
ओशाने थॉमस ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन ओवरों में 28 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. थॉमस के अलावा शेल्डन कॉट्रेल, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले वेस्टइंडीज की तरफ से सिमंस ने 67 रनों की नाबाद पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने ब्रेंडन किंग (33) के साथ पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 74 रन की साझेदारी की.
पारी के 13वें ओवर में निकोल्स पूरन (12) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजे गए आंद्रे रसेल ने 14 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सिमंस के साथ 39 रन की साझेदारी की.
इस साझेदारी को मलिंगा (37 रन पर एक विकेट) तोड़ा. कायरन पोलार्ड ने इसके बाद मैदान में रसेल की कमी महसूस नहीं होने दी और उसी अंदाज में रन जुटाए. उन्होंने 15 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन बनाए.
श्रीलंका के लिए मलिंगा, इसुरु उदाना, लक्ष्ण संदाकन, वनिंदू हसारंगा को एक-एक सफलता मिली. बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टी20 मैच 6 मार्च को खेला जाएगा.