ETV Bharat / sports

SLvsWI: ओशाने थॉमस की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को दी मात - oshane thomas

वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 25 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त बना ली.

SLvsWI
SLvsWI
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 9:20 AM IST

पालेकल: सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस के नाबाद अर्धशतक और ओशाने थॉमस के 5 विकेट के दम पर वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 25 रनों से हरा दिया.

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 171 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त बना ली.

SLvsWI
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज

श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा ने 38 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 66 रन बनाए. वहीं, वानिंदु हसरंगा ने 34 गेंदों में 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इनके अलावा एंजेलो मैथ्यूज ने 10 और थिसारा परेरा ने 11 रन बनाए.

SLvsWI, Kushal Parera
ट्वीट

श्रीलंका के दो बल्लेबाज अपना खाता खोलने में भी कमयाब नहीं हो पाए. टीम ने 17 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे. लेकिन फिर बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की बदौलत स्कोर को आगे ले गई.

ओशाने थॉमस ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन ओवरों में 28 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. थॉमस के अलावा शेल्डन कॉट्रेल, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया.

SLvsWI, Oshane thomas
ओशाने थॉमस

इससे पहले वेस्टइंडीज की तरफ से सिमंस ने 67 रनों की नाबाद पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने ब्रेंडन किंग (33) के साथ पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 74 रन की साझेदारी की.

पारी के 13वें ओवर में निकोल्स पूरन (12) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजे गए आंद्रे रसेल ने 14 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सिमंस के साथ 39 रन की साझेदारी की.

SLvsWI
वेस्टइंडीज की टीम

इस साझेदारी को मलिंगा (37 रन पर एक विकेट) तोड़ा. कायरन पोलार्ड ने इसके बाद मैदान में रसेल की कमी महसूस नहीं होने दी और उसी अंदाज में रन जुटाए. उन्होंने 15 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन बनाए.

SLvsWI, Lendal Simmons
अर्धशतकीय पारी के दौरान लेंडल सिमंस

श्रीलंका के लिए मलिंगा, इसुरु उदाना, लक्ष्ण संदाकन, वनिंदू हसारंगा को एक-एक सफलता मिली. बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टी20 मैच 6 मार्च को खेला जाएगा.

पालेकल: सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस के नाबाद अर्धशतक और ओशाने थॉमस के 5 विकेट के दम पर वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 25 रनों से हरा दिया.

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 171 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त बना ली.

SLvsWI
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज

श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा ने 38 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 66 रन बनाए. वहीं, वानिंदु हसरंगा ने 34 गेंदों में 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इनके अलावा एंजेलो मैथ्यूज ने 10 और थिसारा परेरा ने 11 रन बनाए.

SLvsWI, Kushal Parera
ट्वीट

श्रीलंका के दो बल्लेबाज अपना खाता खोलने में भी कमयाब नहीं हो पाए. टीम ने 17 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे. लेकिन फिर बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की बदौलत स्कोर को आगे ले गई.

ओशाने थॉमस ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन ओवरों में 28 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. थॉमस के अलावा शेल्डन कॉट्रेल, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया.

SLvsWI, Oshane thomas
ओशाने थॉमस

इससे पहले वेस्टइंडीज की तरफ से सिमंस ने 67 रनों की नाबाद पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने ब्रेंडन किंग (33) के साथ पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 74 रन की साझेदारी की.

पारी के 13वें ओवर में निकोल्स पूरन (12) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजे गए आंद्रे रसेल ने 14 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सिमंस के साथ 39 रन की साझेदारी की.

SLvsWI
वेस्टइंडीज की टीम

इस साझेदारी को मलिंगा (37 रन पर एक विकेट) तोड़ा. कायरन पोलार्ड ने इसके बाद मैदान में रसेल की कमी महसूस नहीं होने दी और उसी अंदाज में रन जुटाए. उन्होंने 15 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन बनाए.

SLvsWI, Lendal Simmons
अर्धशतकीय पारी के दौरान लेंडल सिमंस

श्रीलंका के लिए मलिंगा, इसुरु उदाना, लक्ष्ण संदाकन, वनिंदू हसारंगा को एक-एक सफलता मिली. बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टी20 मैच 6 मार्च को खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.