नूंह: लगातार विवादों में रहने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हसन अली का नाता हरियाणा से जुड़ने वाला है. चर्चा है कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली हरियाणा की बेटी से निकाह करने जा रहे हैं. खबरों की माने तो नूंह की शामिया आरजू उनकी बेगम बनने वाली हैं और 20 अगस्त को दोनों निकाह करने वाले हैं.
नूंह की शामिया आरजू से होगा निकाह
शामिया आरजू एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं. नूंह के चंदेनी निवासी शामिया की दुबई के ऐटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में शादी होगी. निकाह के लिए शामिया आरजू का परिवार 17 अगस्त को दुबई जाएगा. बताया जा रहा है कि परिवार के करीब दस सदस्य दुबई निकाह के लिए जाएंगे. इस समारोह में दूल्हा पक्ष के 20 लोग शामिल होंगे.
20 अगस्त को दुबई में होगा निकाह
लड़की के पिता पूर्व बीडीपीओ लियाकत अली ने कहा कि बेटी की शादी तो करनी है, चाहे भारत हो या पाकिस्तान, इससे फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि बंटवारे के वक्त उनके काफी रिश्तेदार पाकिस्तान चले गए थे, जिनसे आज भी वो संपर्क में हैं. शामिया का रिश्ता उनके परदादा के परिवार के जरिए हुआ है.
पाकिस्तान में है शामिया के कई रिश्तेदार
लियाकत अली ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल और उनके दादा सगे भाई थे. बंटवारे के बाद उनके दादा यहीं हिंदुस्तान में रह गए और उनके भाई पाकिस्तान चले गए. उनका परिवार आज पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहता है और उनके जरिए ही रिश्ता तय हुआ.
![pakistani cricketer hasan ali marry](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3988303_hasanali.jpg)
एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं शामिया आरजू
शामिया ने मानव रचना यूनिवर्सिटी से ऐरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. पहले वो जेट एयरवेज में थी. फिलहाल तीन साल में वो एयर अमीरात में काम कर ही हैं. लियाकत अली ने बताया कि ये कोर्स करने वाली उनकी बेटी पहली मुस्लिम (मेव) लड़की हैं.
पाकिस्तान में होगा रिसेप्शन
शामिया के पिता ने बताया कि दुबई में निकाह होने के बाद रिसेप्शन पाकिस्तान में रखा गया है. रिसेप्शन में लड़की पक्ष के काफी लोग पाकिस्तान जाएंगे.
पाक क्रिकेटर से शादी करने वाली दूसरी हिंदुस्तानी होंगी शामिया
सानिया मिर्जा के बाद शामिया आरजू दूसरी लड़की होंगी, जो पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ निकाह करने जा रही हैं. शादी के लिए सारे कपड़े खरीदे जा चुके हैं. सभी कपड़े हिंदुस्तान से ही खरीदे गए हैं. कपड़े खरीदकर शामिया अभी दो दिन पहले ही दुबई के लिए रवाना हुई हैं.