मुंबई : भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के स्टार युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को 19 महीने तक टीम से बाहर रहने के बाद अब टीम में जगह मिल गई है. वे चोटिल होने के कारण 19 महीने तक बाहर चल रहे थे. लेकिन अब आगामी ‘एमर्जिंग एशिया कप’ के लिए सोमवार को उनकी वापसी टीम इंडिया में हो गई है.
गौरतलब है कि साल 2018 में न्यूजीलैंड में अंडर-19 विश्व कप में भारत के विजय अभियान में कमलेश ने अहम भूमिका अदा की थी. इतना ही नहीं चोटिल होने के बाद नागरकोटी पर बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में विशेषज्ञों ने लगातार निगरानी रखी. नागरकोटी बेंगलुरु में पीठ के निचले हिस्से, एड़ी और टखने का उपचार करा रहे थे.
यह भी पढ़ें- 'मुझे नहीं लगता एमएस धोनी अगला विश्व कप खेलेंगे'
टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
विनायक गुप्ता, आर्यन जुयाल, बी.आर. शरथ (कप्तान और विकेटकीपर) चिन्मय सुतार, यश राठौड़, अरमान जाफर, संवीर सिंह, कमलेश नागरकोटी, ऋतिक शौकीन, एसए देसाई, अर्शदीप सिंह, एसआर दुबे, कुमार सूरज, पी. रेखाडे, कुलदीप यादव.