हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह आज अपना 38 वां जन्मदिन मना रहे है. 12 दिसंबर 1981 में चंडीगढ़ में जन्मे युवराज इसी साल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन लोगों के दिलों में उनकी जगह अब भी बरकरार है.
'सिक्सर किंग' के नाम से मशहूर युवराज सिंह भारतीय टीम को कुछ ऐसे पल दिए हैं जो हमेशा के लिए सुनहरे अक्षरों में कैद हो गए हैं.
उनके जन्मदिन पर हम ऐसे ही कुछ पलों को एक बार फिर याद करेंगे और जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बातों को.
- उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ड ब्राड के एक ही ओवर में छह छक्के लगाए थे और सिर्फ मात्र 12 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.
- युवराज सिंह अंडर-19 वर्ल्ड कप और 2011 विश्वकप टीम इंडिया को जीतने में 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब जीतने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं.
- किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए युवराज सिंह ने 2009 में एक सत्र में दो बार हैट्रिक ली. युवी ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के खिलाफ अपनी पहली हैट्रिक ली. इसके बाद उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ इस प्रदर्शन को दोहराया था.
- युवराज ने साल 2000 में पहला वनडे, 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था.
- युवराज पहले ऐसे ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने किसी विश्व कप में 300 से अधिक रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी हासिल किए हों.
- युवराज सिंह ने सीनियर लेवल पर 7 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले और ऐसा करने वाले वे इकलौते खिलाड़ी हैं. वे 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी और 2 बार 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2 बार वर्ल्ड टी20 फाइनल का हिस्सा रहे हैं.
इन सबके बावजूद उनके जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया जब वे अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे थे. 2011 विश्व कप के खत्म होने के बाद युवी को पता चला कि उन्हें कैंसर हैं. कैंसर के दौरान युवराज क्रिकेट से कई सालो तक दूर रहे थे.
कैंसर से इलाज करवाने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी की लेकिन इसके बाद उनकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रही. युवराज ने इस साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया और इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से दूर हो गए.