ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE : IPL में भी 'कैमल बैट' से खेलने उतरेंगे राशिद खान, भारतीय फैंस को लेकर कही बड़ी बात - अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान

अफगानिस्तान टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रह चुके राशिद खान ने कहा है कि वो आईपीएल में कैमल बैट के साथ नजर आएंगे. राशिद ने ये बताया कि वो कैमल बैट से खेलना पसंद क्यों करते हैं. उन्होंने साथ ही कहा है कि उन्होंने कई तरह के डिजाइन के बल्ले तैयार कर रखे हैं. राशिद खान ने कहा कि वो जल्द ही सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप में शामिल होंगे.

Afghanistan legspinner Rashid Khan
Afghanistan legspinner Rashid Khan
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 11:14 PM IST

नोएडा : अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने के रिकॉर्ड, आईपीएल में इस सीजन अपनी टीम (सनराइजर्स हैदराबाद) से जुड़ने और भारत में अपनी लोकप्रियता से जुड़े मुदो पर अपने अनुभव साझा किए.

ईटीवी भारत की राशिद खान से खास बातचीत

डेब्यू से अब तक खुद को फिट रखने के लिए क्या-क्या किया?

राशिद खान ने कहा, ''जब मैंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अक्टूबर 2015 को डेब्यू किया था और फिर वर्ल्डकप खेला था तो उस समय मेरा वजन ज्यादा था. मेरा फिटनेस उस स्तर पर नहीं था जितना होना चाहिए लेकिन जब मैंने लीग में हिस्सा लेना शुरू किया और खिलाड़ियों से मिला. फिर मुझे पता चला कि मुझे कौन से लेवल पर पहुंचना होगा. अगर बड़ा क्रिकेट खेलना है तो आपको फिट रहना जरुरी है. मैं लीग और देश के लिए भी खेल रहा था. CPL 2017 में मुझे अहसास हुआ कि मुझे अपने आपको बदलना होगा. उसके बाद मैंने नॉन, बिरयानी, मिठाई और कई चीजों को खाना बंद कर दिया. उसके बाद लगभग दो साल तक मैंने कुछ नहीं खाया. फिटनेस पर ज्यादा फोकस किया. इससे मेरा फिटनेस लेवल बढ़ा और मैं इसे महसूस कर सकता है.''

Afghanistan legspinner Rashid Khan
राशिद खान का करियर

हैदराबाद की बिरयानी टेस्ट की?

हां, बिरयानी बहुत फेमस है. मैने जब पहला सीजन खेला था तब मैंने खाया था. फिर उसके बाद मैंने सब खाना बंद कर दिया था.

इतने कम समय में आपके पास रिकॉर्ड तोड़ विकेट हैं कुछ खास तैयारी करते हैं?

नहीं मेरे दिमाग ऐसा कुछ नहीं होता. बस फोकस गेम पर होता है. जो टीम की जरुरत होती है वैसा करता हूं. जो भी टीम हो उसके लिए मेहनत करता हूं. तीनों विभागों में अपना बेस्ट देना चाहता हूं. कोशिश ये रहती है कि पिछले प्रदर्शन से और अच्छा करूं.

Afghanistan legspinner Rashid Khan
राशिद खान

अफगानिस्तान का होमग्राउंड भारत में है, कोई यादगार लम्हा फैंस के साथ?

राशिद ने कहा, ''मैं जहां भी गया हूं हर जगह मुझे लोगों से प्यार मिला है लेकिन एक बार देहरादून के मसूरी में गया था. जहां मैं रेस्टोरेंट में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बैठा था जहां पर एक बच्ची ने मेरे गाल पकड़कर पूछा कि मैं ख्वाब देख रहां हूं या ये हकीकत है. इससे पता चलता है कि आपको लोग कितना प्यार करते हैं.

कैमल बैट की क्या कहानी है?

जब मैं काउंटी क्रिकेट खेल रहा था तो वहां पर एक फैक्ट्री है तो वहां पर मैं गया था. उस फैक्ट्री के एक आदमी ने मुझे आईडिया दिया और कहा कि आप लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हो और उस दौरान आपको शॉर्ट पिच और यॉर्कर गेंदों का सामना करना पड़ा है तो उसके लिए मैं आपको आईडिया देता हूं जिसमें आप कैमल का नाम देंगे और ये बैट ऐसा होगा जिससे आप सिर्फ शॉर्ट पिच और यॉर्कर खेल सकेंगे. फिर मैंने उससे बिग बैश में खेला. इस बैट से मुझे काफी मदद मिली और मैं इससे IPL में भी खेलूंगा. मैं सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप में 25 मार्च तक शामिल हूंगा.

Afghanistan legspinner Rashid Khan
राशिद खान

राशिद खान किस एथलीट के फैन हैं?

जब क्रिकेट से प्यार था तो अफरीदी और कुंबले मेरे पसंदीदा थे और अभी भी हैं. फुटबॉल का मुझे शौक है. फेवरेट खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो है.

कप्तानी का कैसा अनुभव रहा?

अनुभव काफी अच्छा रहा. टीम में एक नया रोल मिला और जिम्मेदारी मिली. इससे मुझे ये फायदा हुआ कि जब आगे कप्तानी मिलेगी तो मुझे पता होगा कि क्या करना है और क्या नहीं. मुझे कप्तानी से बहुत कुछ सीखने को मिला. प्रेशर नेचुरल चीज होती है. बड़े से बड़े खिलाड़ी पर प्रेशर रहता है.

सबसे तेज 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 विकेट लेने के करीब है, कब तक पूरा हो जाएगा?

एक माइलस्टोन है और जल्द से जल्द कोशिश करूंगा वहां तक पहुंचने की. जिम्बाब्वे के साथ हमारे सीरीज और मैं अपना बेस्ट दूंगा.

आईपीएल कितना खास है?

आईपीएल वर्ल्ड में सबसे बड़ी लीग है. उस स्टेज पर प्रदर्शन करना, वहां पर जो कोच होते हैं खिलाड़ी होते हैं. दर्शकों के सामने खेलना. उससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है. आईपीएल में जब से मैंने खेलने शुरु किया मेरे गेम में काफी बदलाव हुआ.

नोएडा : अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने के रिकॉर्ड, आईपीएल में इस सीजन अपनी टीम (सनराइजर्स हैदराबाद) से जुड़ने और भारत में अपनी लोकप्रियता से जुड़े मुदो पर अपने अनुभव साझा किए.

ईटीवी भारत की राशिद खान से खास बातचीत

डेब्यू से अब तक खुद को फिट रखने के लिए क्या-क्या किया?

राशिद खान ने कहा, ''जब मैंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अक्टूबर 2015 को डेब्यू किया था और फिर वर्ल्डकप खेला था तो उस समय मेरा वजन ज्यादा था. मेरा फिटनेस उस स्तर पर नहीं था जितना होना चाहिए लेकिन जब मैंने लीग में हिस्सा लेना शुरू किया और खिलाड़ियों से मिला. फिर मुझे पता चला कि मुझे कौन से लेवल पर पहुंचना होगा. अगर बड़ा क्रिकेट खेलना है तो आपको फिट रहना जरुरी है. मैं लीग और देश के लिए भी खेल रहा था. CPL 2017 में मुझे अहसास हुआ कि मुझे अपने आपको बदलना होगा. उसके बाद मैंने नॉन, बिरयानी, मिठाई और कई चीजों को खाना बंद कर दिया. उसके बाद लगभग दो साल तक मैंने कुछ नहीं खाया. फिटनेस पर ज्यादा फोकस किया. इससे मेरा फिटनेस लेवल बढ़ा और मैं इसे महसूस कर सकता है.''

Afghanistan legspinner Rashid Khan
राशिद खान का करियर

हैदराबाद की बिरयानी टेस्ट की?

हां, बिरयानी बहुत फेमस है. मैने जब पहला सीजन खेला था तब मैंने खाया था. फिर उसके बाद मैंने सब खाना बंद कर दिया था.

इतने कम समय में आपके पास रिकॉर्ड तोड़ विकेट हैं कुछ खास तैयारी करते हैं?

नहीं मेरे दिमाग ऐसा कुछ नहीं होता. बस फोकस गेम पर होता है. जो टीम की जरुरत होती है वैसा करता हूं. जो भी टीम हो उसके लिए मेहनत करता हूं. तीनों विभागों में अपना बेस्ट देना चाहता हूं. कोशिश ये रहती है कि पिछले प्रदर्शन से और अच्छा करूं.

Afghanistan legspinner Rashid Khan
राशिद खान

अफगानिस्तान का होमग्राउंड भारत में है, कोई यादगार लम्हा फैंस के साथ?

राशिद ने कहा, ''मैं जहां भी गया हूं हर जगह मुझे लोगों से प्यार मिला है लेकिन एक बार देहरादून के मसूरी में गया था. जहां मैं रेस्टोरेंट में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बैठा था जहां पर एक बच्ची ने मेरे गाल पकड़कर पूछा कि मैं ख्वाब देख रहां हूं या ये हकीकत है. इससे पता चलता है कि आपको लोग कितना प्यार करते हैं.

कैमल बैट की क्या कहानी है?

जब मैं काउंटी क्रिकेट खेल रहा था तो वहां पर एक फैक्ट्री है तो वहां पर मैं गया था. उस फैक्ट्री के एक आदमी ने मुझे आईडिया दिया और कहा कि आप लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हो और उस दौरान आपको शॉर्ट पिच और यॉर्कर गेंदों का सामना करना पड़ा है तो उसके लिए मैं आपको आईडिया देता हूं जिसमें आप कैमल का नाम देंगे और ये बैट ऐसा होगा जिससे आप सिर्फ शॉर्ट पिच और यॉर्कर खेल सकेंगे. फिर मैंने उससे बिग बैश में खेला. इस बैट से मुझे काफी मदद मिली और मैं इससे IPL में भी खेलूंगा. मैं सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप में 25 मार्च तक शामिल हूंगा.

Afghanistan legspinner Rashid Khan
राशिद खान

राशिद खान किस एथलीट के फैन हैं?

जब क्रिकेट से प्यार था तो अफरीदी और कुंबले मेरे पसंदीदा थे और अभी भी हैं. फुटबॉल का मुझे शौक है. फेवरेट खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो है.

कप्तानी का कैसा अनुभव रहा?

अनुभव काफी अच्छा रहा. टीम में एक नया रोल मिला और जिम्मेदारी मिली. इससे मुझे ये फायदा हुआ कि जब आगे कप्तानी मिलेगी तो मुझे पता होगा कि क्या करना है और क्या नहीं. मुझे कप्तानी से बहुत कुछ सीखने को मिला. प्रेशर नेचुरल चीज होती है. बड़े से बड़े खिलाड़ी पर प्रेशर रहता है.

सबसे तेज 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 विकेट लेने के करीब है, कब तक पूरा हो जाएगा?

एक माइलस्टोन है और जल्द से जल्द कोशिश करूंगा वहां तक पहुंचने की. जिम्बाब्वे के साथ हमारे सीरीज और मैं अपना बेस्ट दूंगा.

आईपीएल कितना खास है?

आईपीएल वर्ल्ड में सबसे बड़ी लीग है. उस स्टेज पर प्रदर्शन करना, वहां पर जो कोच होते हैं खिलाड़ी होते हैं. दर्शकों के सामने खेलना. उससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है. आईपीएल में जब से मैंने खेलने शुरु किया मेरे गेम में काफी बदलाव हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.