ढाका : ढाका डायनामाइट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओबैद निजाम ने कहा, "हमने बीपीएल के आगामी सीजन के लिए मोर्गन के साथ करार किया है. हम उनसे पूरे सत्र के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद कर रहे हैं."
मोर्गन ढाका डायनामाइट्स टीम में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के साथ खेलते नजर आएंगे. शाकिब ने अपनी कप्तनी में डायनामाइट्स को 2016 में चैंपियन बनाया था.
धोनी के रिटायरमेंट पर पहली बार बोले चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद
निजाम ने कहा, "हमें कप्तानी के बारे में सोचना होगा, क्योंकि आप जानते हैं कि हमारे साथ शाकिब हैं और वह काफी समय से टीम की कप्तानी कर रहे हैं." डायनामाइट्स की टीम पिछले दो संस्करणों में फाइनल में पहुंचने के बावजूद खिताब नहीं जीत पाई है.