हैदराबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी सीरीज में खेले गए दूसरे वनडे के बाद से ही ये मुद्दा उठ रहा है कि चौथे नंबर पर किसको मौका दिया जाए. फिलहाल इस स्थान के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के नाम पर बात हो रही है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर ने 71 रनों की शानदार पारी खेली और कप्तान विराट कोहली का क्रीज पर अच्छा साथ निभाया. काफी लंबे समय बाद अय्यर के रूप में भारतीय मध्यक्रम ने इस तरह की मजबूती दिखाई, खासतौर से उस समय के जब ऋषभ पंत महज 20 रन बनाकर आउट हो गए थे.
2017 में किया था डेब्यू
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने महज 8 मुकाबले खेले, जिसमें केवल 6 पारियों में ही बैटिंग करने का मौका मिला. इस दौरान अय्यर ने 46.83 के शानदार औसत से 281 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.
रिकी पॉन्टिंग ने भी सिलेक्शन पर उठाए सवाल
टीम में उनके सिलेक्शन पर दिल्ली कैपिटल्स के कोच और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग ने भी सवाल उठाते हुए कहा था, 'सिलेक्टरों ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कई खिलाड़ियों को मौके दिए, जिनमें अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत और विजय शंकर शामिल थे. उन्हें अब श्रेयस अय्यर को मौका देना चाहिए. वे अच्छे खिलाड़ी हैं और उनका घरेलू सीजन में भी शानदार रहा है.'
विराट कोहली ने की तारीफ
वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ मिलकर 125 रनों की साझेदारी की थी. मैच के बाद कप्तान विराट ने भी इस युवा बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा था कि वे काफी आत्मविश्वास के साथ खेलने वाला बल्लेबाज हैं और उनका रवैया भी सही है. उन्होंने तेजी से रन बनाए और मेरे ऊपर से दबाव कम किया. मेरे आउट होने के बाद उसने अतिरिक्त रन भी बनाए.’
गावस्कर चाहते है अय्यर को चौथे नंबर पर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करानी चाहिए. साथ ही गावस्कर ने ये भी कहा कि आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान अय्ययर को इस क्रम पर नियमित बल्लेबाज के तौर पर स्थापित किया जाना चाहिए.