कोलकाता : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है बस इतिहास बनने की देरी है. जहां एक तरफ पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस दूसरे टेस्ट मैच में भारत, बांग्लादेश को हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश ये मैच जीतकर सीरीज बांटने की फिराक में होगी.
उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, "अभी से ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट के सपने देख रहा हूं."
भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट मैच में पारी और 130 रनों से बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी.
दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होगा.