औरंगाबादः जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव के खलिहान में आग लग गई. जिससे वहां रखी पुआल की गांज में जलकर नष्ट हो गई. इससे हाजारों का नुकसान बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः रोहतास: जेनरल स्टोर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख
घटना की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
यह पुआल गांव निवासी विनोद यादव का था. उन्होंने गांव के देवनन्दन यादव पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे मवेशी को खिलाने के लिए पुआल लेने खलिहान आ रहे थे तो देखा कि देवनंदन यादव माचिस से आग लगाकर भाग रहा है.
थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया ‘खलिहान में आग लगने की घटना सामने आई है, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.’