डीजे मार्शमेलो ने यहां रविवार को कहा, "भारतीय जवानों के लिए दो मिनट का मौन जिन्होंने आतंकवादी हमले में जान गंवा दी."
14 फरवरी को पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादी ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आत्मघाती हमला कर दिया था.
घटना के एक दिन बाद डीजे मार्शमेलो ने ट्विटर पर भी पुलवामा हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई थी.
My prayers go out to those affected by the Pulwama attack. 🙏🏼😢🇮🇳
— marshmello (@marshmellomusic) February 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My prayers go out to those affected by the Pulwama attack. 🙏🏼😢🇮🇳
— marshmello (@marshmellomusic) February 15, 2019My prayers go out to those affected by the Pulwama attack. 🙏🏼😢🇮🇳
— marshmello (@marshmellomusic) February 15, 2019
वीएच1 सुपरसोनिक 2019 में रविवार को मार्शमेलो द्वारा शहीद सीआरपीएफ जवानों को याद करने की कई प्रशंसकों ने तारीफ की.
एक प्रशंसक ने आईएएनएस से कहा, 'कई कलाकारों ने फेस्टिवल में प्रस्तुति दी लेकिन सिर्फ मार्शमेलो ने जवानों को याद किया. मैं उनका अब और ज्यादा सम्मान करने लगा हूं.'
श्रद्धांजलि दिए जाने और भारतीय ध्वज लहराए जाने के तुरंत बाद मार्शमेलो ने रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'सिंबा' के गाने 'आंख मारे' को चलाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.