ETV Bharat / sitara

Happy B'day: पिता की बात मान लेते तो आज दर्जी होते शक्ति कपूर, जाने कैसे बने एक्टर - शक्ति कपूर की पत्नी

'क्राइम मास्टर गोगो' के नाम से मशहूर और कमाल का अभिनय करने वाले अभिनेता शक्ति कपूर शुक्रवार 3 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. शक्ति राजधानी दिल्ली के मशहूर इलाके करोल बाग में 1952 को पैदा हुए. शक्ति ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक मजेदार किरदार निभाए. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी ये खास बातें...

शक्ति कपूर
शक्ति कपूर
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Sep 3, 2021, 9:08 AM IST

हैदराबाद : 'क्राइम मास्टर गोगो' के नाम से मशहूर और कमाल का अभिनय करने वाले अभिनेता शक्ति कपूर शुक्रवार 3 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. शक्ति राजधानी दिल्ली के मशहूर इलाके करोल बाग में 1952 को पैदा हुए. शक्ति ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक मजेदार किरदार निभाए. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी ये खास बातें...

शक्ति कपूर
शक्ति कपूर

तीन स्कूलों से निकाले गए थे शक्ति कपूर

शक्ति कपूर के पिता सिकंदरलाल कपूर दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक दर्जी की दुकान चलाते थे. शक्ति ने बचपन में आर्थिक तंगी का सामना किया था. शक्ति ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, 'मेरी पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी. मैं तीन स्कूलों होली चाइल्ड, फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल और सलवान पब्लिक स्कूल से इसीलिए निकाला गया था. शक्ति के पिता चाहते थे कि वह दर्जी की दुकान संभाले, लेकिन शक्ति ने अपना ट्रेवल बिजनेस शुरू किया था. वहीं, शक्ति की फिल्मों में भी दिलचस्पी थी, इसलिए उन्होंने बाद में एक्टिंग का रास्ता चुना.

शक्ति कपूर
शक्ति कपूर

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर शहनाज गिल का छलका दर्द, बोलीं- मेरे हाथों में उसने दम तोड़ा, कैसे जिऊंगी

इस फिल्म से किया डेब्यू

इसके लिए शक्ति ने पुणे में फिल्म टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ज्वॉइन किया. शक्ति ने बताया कि वो और नसीरुद्दीन शाह बहुत किस्मत वाले थे कि 11 लड़कों और 10 लड़कियों में से उन्हें सिनेमा में काम करने का मौका मिला. शक्ति ने शुरुआती तौर पर बतौर छोटे-मोटे रोल कर अपने अभिनय को निखारा. शक्ति ने अपने अभिनय की शुरुआत धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म 'खेल खिलाड़ी' (1977) से की थी. शक्ति को बाद में 'कुर्बानी' और 'रॉकी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा गया. शक्ति को विलेन के किरदार में नई पहचान मिली थी.

शक्ति कपूर
शक्ति कपूर

फिल्म 'रॉकी' में उनके विलेन के किरदार को खूब तालियां मिली थी. सुनील दत्त ही वो शख्स थे, जिन्होंने सुनील सिकंदरलाल कपूर को शक्ति कपूर नाम दिया था. बता दें, शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकंदरलाल कपूर है. फिल्म 'रॉकी' के बाद से उन्हें शक्ति के नाम से पहचान मिली.

शक्ति कपूर
शक्ति कपूर

फिरोज खान से मांगे थे पैसे

बताया जाता है कि एक दफा शक्ति कपूर की टक्कर एक मर्सडीज कार से हो गई और शक्ति कपूर आगबबूला हो गए और मर्सडीज में बैठे शख्स से पैसे की मांग करने लगे. चौंकाने वाली बात यह थी कि उस मर्सडीज कार में एक्टर फिरोज खान बैठे थे. हालांकि मामला वहीं रफा-दफा हो गया, लेकिन शक्ति उस वक्त से फिरोज की नजरों में चढ़ गए.

इसके बाद फिरोज ने अपने दोस्तों से शक्ति की पहचान निकलवाई और उन्हें अपनी फिल्म 'कुर्बानी' में खास रोल दिया. कुर्बानी और 'रॉकी' के बाद शक्ति को 'हिम्मतवाला' और 'हीरो' जैसी दमदार फिल्मों में बतौर विलेन देखा गया था.

90 के दशक में किया कमाल

वहीं, 90 के दशक में शक्ति कपूर ने अपने अभिनय का ट्रैक बदला और कॉमेडी किरदार करने लगे. उस वक्त शक्ति ने 'राजा बाबू', 'कुली नंबर वन', 'अंदाज अपना-अपना', 'जुड़वा' और 'हीरो नंबर वन' में अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों पर राज किया.

इस एक्ट्रेस की बहन संग की भागकर शादी

शक्ति कपूर ने एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन शिवांगी कोल्हापुरे से भागकर शादी की थी. शक्ति और शिवांगी की मुलाकात एक फिल्म सेट पर हुई थी. शिवांगी के घरवालों को शक्ति कपूर पसंद नहीं थे. शिवांगी को उनके घरवालों ने घर में कैद कर दिया था, लेकिन शिवांगी घर से बचते हुए निकलीं और शक्ति संग शादी रचा ली.

शक्ति की बेटी श्रद्धा कपूर हैं, जो फिल्मों में सक्रिय हैं और 'आशिकी-2' और 'बागी' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला से पहले इन 5 कलाकारों को भी हुई अचानक मौत, एक की आज तक हो रही जांच

हैदराबाद : 'क्राइम मास्टर गोगो' के नाम से मशहूर और कमाल का अभिनय करने वाले अभिनेता शक्ति कपूर शुक्रवार 3 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. शक्ति राजधानी दिल्ली के मशहूर इलाके करोल बाग में 1952 को पैदा हुए. शक्ति ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक मजेदार किरदार निभाए. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी ये खास बातें...

शक्ति कपूर
शक्ति कपूर

तीन स्कूलों से निकाले गए थे शक्ति कपूर

शक्ति कपूर के पिता सिकंदरलाल कपूर दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक दर्जी की दुकान चलाते थे. शक्ति ने बचपन में आर्थिक तंगी का सामना किया था. शक्ति ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, 'मेरी पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी. मैं तीन स्कूलों होली चाइल्ड, फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल और सलवान पब्लिक स्कूल से इसीलिए निकाला गया था. शक्ति के पिता चाहते थे कि वह दर्जी की दुकान संभाले, लेकिन शक्ति ने अपना ट्रेवल बिजनेस शुरू किया था. वहीं, शक्ति की फिल्मों में भी दिलचस्पी थी, इसलिए उन्होंने बाद में एक्टिंग का रास्ता चुना.

शक्ति कपूर
शक्ति कपूर

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर शहनाज गिल का छलका दर्द, बोलीं- मेरे हाथों में उसने दम तोड़ा, कैसे जिऊंगी

इस फिल्म से किया डेब्यू

इसके लिए शक्ति ने पुणे में फिल्म टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ज्वॉइन किया. शक्ति ने बताया कि वो और नसीरुद्दीन शाह बहुत किस्मत वाले थे कि 11 लड़कों और 10 लड़कियों में से उन्हें सिनेमा में काम करने का मौका मिला. शक्ति ने शुरुआती तौर पर बतौर छोटे-मोटे रोल कर अपने अभिनय को निखारा. शक्ति ने अपने अभिनय की शुरुआत धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म 'खेल खिलाड़ी' (1977) से की थी. शक्ति को बाद में 'कुर्बानी' और 'रॉकी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा गया. शक्ति को विलेन के किरदार में नई पहचान मिली थी.

शक्ति कपूर
शक्ति कपूर

फिल्म 'रॉकी' में उनके विलेन के किरदार को खूब तालियां मिली थी. सुनील दत्त ही वो शख्स थे, जिन्होंने सुनील सिकंदरलाल कपूर को शक्ति कपूर नाम दिया था. बता दें, शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकंदरलाल कपूर है. फिल्म 'रॉकी' के बाद से उन्हें शक्ति के नाम से पहचान मिली.

शक्ति कपूर
शक्ति कपूर

फिरोज खान से मांगे थे पैसे

बताया जाता है कि एक दफा शक्ति कपूर की टक्कर एक मर्सडीज कार से हो गई और शक्ति कपूर आगबबूला हो गए और मर्सडीज में बैठे शख्स से पैसे की मांग करने लगे. चौंकाने वाली बात यह थी कि उस मर्सडीज कार में एक्टर फिरोज खान बैठे थे. हालांकि मामला वहीं रफा-दफा हो गया, लेकिन शक्ति उस वक्त से फिरोज की नजरों में चढ़ गए.

इसके बाद फिरोज ने अपने दोस्तों से शक्ति की पहचान निकलवाई और उन्हें अपनी फिल्म 'कुर्बानी' में खास रोल दिया. कुर्बानी और 'रॉकी' के बाद शक्ति को 'हिम्मतवाला' और 'हीरो' जैसी दमदार फिल्मों में बतौर विलेन देखा गया था.

90 के दशक में किया कमाल

वहीं, 90 के दशक में शक्ति कपूर ने अपने अभिनय का ट्रैक बदला और कॉमेडी किरदार करने लगे. उस वक्त शक्ति ने 'राजा बाबू', 'कुली नंबर वन', 'अंदाज अपना-अपना', 'जुड़वा' और 'हीरो नंबर वन' में अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों पर राज किया.

इस एक्ट्रेस की बहन संग की भागकर शादी

शक्ति कपूर ने एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन शिवांगी कोल्हापुरे से भागकर शादी की थी. शक्ति और शिवांगी की मुलाकात एक फिल्म सेट पर हुई थी. शिवांगी के घरवालों को शक्ति कपूर पसंद नहीं थे. शिवांगी को उनके घरवालों ने घर में कैद कर दिया था, लेकिन शिवांगी घर से बचते हुए निकलीं और शक्ति संग शादी रचा ली.

शक्ति की बेटी श्रद्धा कपूर हैं, जो फिल्मों में सक्रिय हैं और 'आशिकी-2' और 'बागी' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला से पहले इन 5 कलाकारों को भी हुई अचानक मौत, एक की आज तक हो रही जांच

Last Updated : Sep 3, 2021, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.