हैदराबाद : अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना के किसान आंदोलन समर्थन पर कंगना रनौत ने उन पर निशाना साधा है.
बता दें कि रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की. उन्होंने पूछा था कि हम किसान आंदोलन पर क्यों नहीं बात कर रहे हैं.
उनके इस ट्वीट पर कंगना ने जवाब देते हुए ट्वीट किया,'कोई भी इनके बारे में बात इसलिए नहीं कर रहा क्योंकि ये किसान नहीं है. ये आतंकवादी हैं, जो भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि चीन हमारे कमजोर टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और चाइनीस जैसी कॉलोनी बना सके. बैठ जाओ मूर्ख, हम तुम डमी की तरह अपना देश नहीं बेच रहे.'
पॉप स्टार रिहाना के बाद 18 वर्षीय स्वीडिश जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है.
पढ़ें : कंगना भाई-बहनों को फ्लैट भेंट कर बोलीं, परिवार के लिए कुछ कर पाई
ग्रेटा ने ट्विटर पर किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि किसान आंदोलन के साथ हम एकजुटता से खड़े हैं.