ETV Bharat / sitara

BIGG BOSS 15 : 'भाड़े का पति' बोलने पर राखी सावंत का हुआ पारा हाई, अभिजीत के नोंच डाले बाल - सलमान खान

मंगलवार के एपिसोड में घर में खूब हंगामे देखने को मिले, जैसे प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी की लड़ाई बिग बॉस ओटीटी से लेकर बिग बॉस के मुख्य घर में भी जारी है. बीते एपिसोड में दोनों के बीच जमकर जुबानी जंग हुई.

BIGG BOSS 15
बिग बॉस 15
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Dec 8, 2021, 12:11 PM IST

हैदराबाद : बिग बॉस 15 अपने लास्ट मोड पर चल रहा है. शो को दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और बिग बॉस का घर लड़ाई के अड्डे में बदल चुका है. घर में आए दिन किसी ना किसी बात पर कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे का 'सिर फोड़ते' नजर आ रहे हैं. अब बीते मंगलवार की रात राखी सावंत ने घर में बखेड़ा खड़ा कर दिया. दरअसल, उनके भड़कने की वजह भी ठीक थी, क्योंकि शो में उनके पति रितेश को 'भाड़े का पति' बोला गया.

राखी सावंत की आदत है कि वह गलत के साथ गलत और सही के साथ सही रहती हैं. खुद के लिए राखी सावंत फिर कैसे गलत सुन सकती थीं. बता दें, यह सारा खेल टिकट टू फिनाले की वजह से बिगड़ता दिख रहा है. क्योंकि अब रेस में आगे जाने के लिए वीआईपी और नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे की जाने के दुश्मन बन चुके हैं.

इस बाबत मंगलवार के एपिसोड में घर में खूब हंगामे देखने को मिले, जैसे प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी की लड़ाई बिग बॉस ओटीटी से लेकर बिग बॉस के मुख्य घर में भी जारी है. बीते एपिसोड में दोनों के बीच जमकर जुबानी जंग हुई.

राखी के पति को बताया 'किराये का पति'

मंगलवार के एपिसोड में सबसे ज्यादा हंगामा जब बरपा तब शो में अभिजीत ने राखी सावंत के पति रितेश को 'भाड़े का पति' तक कह डाला था. फिर क्या था, राखी सावंत को तो सब जानते ही हैं कि गलत बात पर उनका रिएक्शन कैसा होता है. राखी ने आव देखा ना ताव बस अभिजीत के इतना बोलते ही उनपर बरस पड़ीं. यहां तक कि अभिजीत का सामान तक राखी सावंत ने फेंक डाला. उनके बाल पकड़कर नोंच डाले.

राखी ने पति को भी छोड़ा

इधर, गुस्से में लाल राखी सावंत ने पति रितेश को भी नहीं छोड़ा. राखी सावंत ने रितेश से साफ लहजे में कह दिया कि अगर अब अभिजीत के साथ बैठे और उनसे बात की तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा.

ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की वेडिंग : कपल की हल्दी-मेहंदी की रस्म आज, रात को होगी शानदार पूल पार्टी

हैदराबाद : बिग बॉस 15 अपने लास्ट मोड पर चल रहा है. शो को दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और बिग बॉस का घर लड़ाई के अड्डे में बदल चुका है. घर में आए दिन किसी ना किसी बात पर कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे का 'सिर फोड़ते' नजर आ रहे हैं. अब बीते मंगलवार की रात राखी सावंत ने घर में बखेड़ा खड़ा कर दिया. दरअसल, उनके भड़कने की वजह भी ठीक थी, क्योंकि शो में उनके पति रितेश को 'भाड़े का पति' बोला गया.

राखी सावंत की आदत है कि वह गलत के साथ गलत और सही के साथ सही रहती हैं. खुद के लिए राखी सावंत फिर कैसे गलत सुन सकती थीं. बता दें, यह सारा खेल टिकट टू फिनाले की वजह से बिगड़ता दिख रहा है. क्योंकि अब रेस में आगे जाने के लिए वीआईपी और नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे की जाने के दुश्मन बन चुके हैं.

इस बाबत मंगलवार के एपिसोड में घर में खूब हंगामे देखने को मिले, जैसे प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी की लड़ाई बिग बॉस ओटीटी से लेकर बिग बॉस के मुख्य घर में भी जारी है. बीते एपिसोड में दोनों के बीच जमकर जुबानी जंग हुई.

राखी के पति को बताया 'किराये का पति'

मंगलवार के एपिसोड में सबसे ज्यादा हंगामा जब बरपा तब शो में अभिजीत ने राखी सावंत के पति रितेश को 'भाड़े का पति' तक कह डाला था. फिर क्या था, राखी सावंत को तो सब जानते ही हैं कि गलत बात पर उनका रिएक्शन कैसा होता है. राखी ने आव देखा ना ताव बस अभिजीत के इतना बोलते ही उनपर बरस पड़ीं. यहां तक कि अभिजीत का सामान तक राखी सावंत ने फेंक डाला. उनके बाल पकड़कर नोंच डाले.

राखी ने पति को भी छोड़ा

इधर, गुस्से में लाल राखी सावंत ने पति रितेश को भी नहीं छोड़ा. राखी सावंत ने रितेश से साफ लहजे में कह दिया कि अगर अब अभिजीत के साथ बैठे और उनसे बात की तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा.

ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की वेडिंग : कपल की हल्दी-मेहंदी की रस्म आज, रात को होगी शानदार पूल पार्टी

Last Updated : Dec 8, 2021, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.