हैदराबाद : मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोमवार (17 जनवरी) को शादी की पांचवीं सालगिरह इन्जॉय कर रही हैं. इस मौके पर मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. मोनालिसा भोजपुरी की बड़ी एक्ट्रेस में से एक हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई चाहनेवाले हैं. मोनालिसा भी फैंस के लिए समय-समय पर नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने शादी की सालगिरह पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सुंदर तस्वीरों से सजाया है.
![Monalisa and Vikrant](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14210591_5.png)
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति विक्रांत के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मोनालिसा और विक्रांत के कपड़ो में ट्यूनिंग दिख रही है. मोनालिसा रेड कलर की ब्रालेट और मीनी स्कर्ट पहनी है और उनके पति भी रेड और ब्लैक आउटफिट में हैं.
![Monalisa and Vikrant](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14210591_2.png)
इन शानदार तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन लिखा, 'पांच साल मुबारक मेरे प्यार, मेरे क्राइम पार्टनर, दोस्त, प्यारे पति, हम दोनों मजबूती के साथ है'. अब सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. फैंस इन तस्वीरों को देखते ही लाइक कर रहे हैं.
![Monalisa and Vikrant](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14210591_3.png)
बता दें, मोनालिसा ने इस अवसर पर अपनी शादी का एक वीडियो भी साझा किया है. वीडियो में मोनालिसा लाल रंग के जोड़े में नजर आ रही हैं और इस खास मौके पर उनके दोस्त दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, रवि किशन और मोनोलिसा की मां भी दिख रहे हैं.
![Monalisa and Vikrant](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14210591_1.png)
गौरतलब है कि मोनालिसा और विक्रांत ने मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 10 में शादी रचाई थी. शादी से पहले दोनों ने एक-दूजे को लंबे समय तक डेट भी किया था. ऐसे में जब मोनालिसा और विक्रांत शो में पहुंचे तो मेकर्स ने उनकी शादी का प्लान फिक्स कर दिया था.
![Monalisa and Vikrant](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14210591_6.png)
![Monalisa and Vikrant](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14210591_4.png)
गौरतलब है कि मोनालिसा और विक्रांत बिग बॉस 10 से बाहर जाने के बाद शादी करने वाले थे, लेकिन शो मेकर्स ने कपल की शादी शो में ही कराने का फैसला लिया और खूब टीआरपी बटोरी.
ये भी पढे़ं : अक्षय-ट्विंकल की शादी की 21वीं सालगिरह, 'खिलाड़ी' ने पत्नी से पूछा- भाभी जी, भाईसाहब कैसे हैं, बच्चे ठीक हैं?