ETV Bharat / sitara

आलिया ने बेस्ट फ्रेंड के साथ कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया 'फ्रेंडशिप डे' - friendship day

'इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे' के मौके पर आलिया भट्ट ने इस खास अंदाज में अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन को बधाई दी.

alia bhatt celebrates friendship day with her best friend
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 7:46 AM IST

मुंबई : कल यानी 4 अगस्त को दुनियाभर में तमाम लोगों ने 'इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे' सेलिब्रेट किया. वहीं सबने अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर कर उनसे जुड़ी अच्छी यादों के बारे में बात की. ऐसे में हमारे बॉलीवुड के एक्टर्स भी पीछे नहीं रहे.


एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन को इस खास दिन की बधाई दी. आलिया ने इंस्टाग्राम पर आकांक्षा संग बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी. हमारा दिन मुबारक.'इसके बदले में आकांक्षा ने भी आलिया के साथ सेम तस्वीर शेयर कर लिखा, 'मेरा प्यार, मेरी जिंदगी, मेरी दोस्त और मेरी पत्नी सभी को फ्रेंडशिप डे की बधाई.'


इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट के अलावा आलिया भट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया और आकांक्षा ने गेम खेला है, जिसका नाम है 'हाउ वेल डू यू नो ईच अदर?' यानी आप एक दूसरे को कितने अच्छे से जानते हैं. इस वीडियो में आलिया और आकांशा एक दूसरे के बारे में सवालों के जवाब दे रही हैं. आकांक्षा ने वीडियो में बताया कि कैसे आलिया झूठ बोलने में काफी खराब हैं और उनकी मां से झूठ नहीं बोल पाती हैं.


आपको बता दें कि आलिया और आकांक्षा की दोस्ती काफी पुरानी है. इन दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते और अपने अन्य दोस्तों के साथ बाहर जाते देखा जाता है. आलिया के फिल्मी करियर की बात करें तो फिलहाल उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. आलिया अपने पिता की फिल्म सड़क 2 में मुख्य किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग ऊटी में चल रही है. ये आलिया और महेश भट्ट की साथ में पहली फिल्म हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">


इसके अलावा आलिया, रणबीर कपूर संग फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगी. ये फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बनाई है. आलिया पहली बार सलमान खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ भी काम करने जा रही हैं. वे फिल्म इंशाअल्लाह में लीड रोल में है. इसके अलावा बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजमौली की फिल्म RRR में भी अजय देवगन और राम चरण संग काम कर रही हैं.

मुंबई : कल यानी 4 अगस्त को दुनियाभर में तमाम लोगों ने 'इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे' सेलिब्रेट किया. वहीं सबने अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर कर उनसे जुड़ी अच्छी यादों के बारे में बात की. ऐसे में हमारे बॉलीवुड के एक्टर्स भी पीछे नहीं रहे.


एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन को इस खास दिन की बधाई दी. आलिया ने इंस्टाग्राम पर आकांक्षा संग बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी. हमारा दिन मुबारक.'इसके बदले में आकांक्षा ने भी आलिया के साथ सेम तस्वीर शेयर कर लिखा, 'मेरा प्यार, मेरी जिंदगी, मेरी दोस्त और मेरी पत्नी सभी को फ्रेंडशिप डे की बधाई.'


इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट के अलावा आलिया भट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया और आकांक्षा ने गेम खेला है, जिसका नाम है 'हाउ वेल डू यू नो ईच अदर?' यानी आप एक दूसरे को कितने अच्छे से जानते हैं. इस वीडियो में आलिया और आकांशा एक दूसरे के बारे में सवालों के जवाब दे रही हैं. आकांक्षा ने वीडियो में बताया कि कैसे आलिया झूठ बोलने में काफी खराब हैं और उनकी मां से झूठ नहीं बोल पाती हैं.


आपको बता दें कि आलिया और आकांक्षा की दोस्ती काफी पुरानी है. इन दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते और अपने अन्य दोस्तों के साथ बाहर जाते देखा जाता है. आलिया के फिल्मी करियर की बात करें तो फिलहाल उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. आलिया अपने पिता की फिल्म सड़क 2 में मुख्य किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग ऊटी में चल रही है. ये आलिया और महेश भट्ट की साथ में पहली फिल्म हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">


इसके अलावा आलिया, रणबीर कपूर संग फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगी. ये फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बनाई है. आलिया पहली बार सलमान खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ भी काम करने जा रही हैं. वे फिल्म इंशाअल्लाह में लीड रोल में है. इसके अलावा बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजमौली की फिल्म RRR में भी अजय देवगन और राम चरण संग काम कर रही हैं.

Intro:Body:

मुंबई: अपने चुलबुले अंदाज और चंचल अदाकारी से सभी के दिलों में खास जगह बना चुकीं 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार काजोल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. आज काजोल अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर जानते हैं उनके फिल्मी सफर और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें... 





काजोल ने साल 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' से फिल्मी दुनिया में एंट्री की थी. उस वक्त वह महज़ 16 साल की थीं. 







बैक टू बैक दीं हिट फिल्में-



काजोल की पहली सफल फिल्म साल 1993 में आई 'बाजीगर' रही. इसके अगले साल ही यानि साल1995 में उनकी 'करण-अर्जुन' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' यह दोनों ही फिल्में आईं और दोनों ही अपने समय की हिट फिल्में रहीं. 







'फना' से की थी धमाकेदार वापसी 



'पद्मश्री' से लेकर 6 फिल्मफेयर अवार्ड काजोल अपने नाम कर चुकी हैं. 'कभी खुशी कभी गम' के बाद लंबे समय तक उन्होंने ब्रेक लिया लेकिन 'फना' से धमाकेदार वापसी की और छठा फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया.





नेगेटिव रोल के लिए जीता फिल्मफेयर अवार्ड

काजोल की फिल्म 'गुप्त' साल 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में काजोल का किरदार नकारात्मक था. काजोल कई बार इंटरव्यू में इस रोल को अपने फिल्मी करियर का सबसे मुश्किल किरदार कह चुकी हैं. इस किरदार के लिए काजोल को फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था.





जब की गई काजोल और अजय की शादी की आलोचना-

फिल्म 'गुण्डाराज' के सेट पर दोनों का रोमांस शुरू हुआ था. अपने करियर के शिखर पर बैठी काजोल ने जब अजय से शादी कर ली तो कई लोगों ने काजोल के फैसले की आलोचना की.  अजय देवगन और काजोल का रहन-सहन और मिजाज एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा है. इसे देखते हुए कई लोगों का मानना था कि दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं टिकेगी, लेकिन इस समय दोनों की जोड़ी की मिसाल दी जाती है.





जब शाहरूख ने जानबूझकर काजोल को गिराया-

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 'रूक जा ओ दिल दीवाने' गाने के आखिर में शाहरूख, काजोल को गिराते नज़र आ रहे हैं. इसके पीछे भी एक मजेदार किस्सा है, इस गाने की शूटिंग के दौरान शाहरूख जानते थे कि वह काजोल को गिराएंगे, लेकिन काजोल से यह बात छुपाई गई थी. दरअसल, आदित्य चोपड़ा काजोल के चेहरे पर आने वाले वास्तविक भावों को कैमरे में कैद करना चाहते थे.





'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के टाइटल को बताया था 'टपोरी'-

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के टाइटल को जहां सभी ने पसंद किया वहीं काजोल ने इसे 'टपोरी' करार दिया था. यह टाइटल अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने सुझाया था. 





तमिल फिल्म में भी आ चुकीं हैं नज़र-

हिंदी फिल्मों के अलावा काजोल ने तमिल फिल्म में भी काम किया है. काजोल 'Minsaara Kannavu' फिल्म में प्रभुदेवा और अरविंद स्वामी के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म के बाद काजोल ने कहा था कि प्रभुदेवा के साथ डांस करना काफी मुश्किल है. 





करण जौहर की लकी चार्म-

काजोल करण जौहर की करीबी दोस्तों में से एक हैं. करण काजोल को अपना लकी चार्म मानते हैं. अगर फिल्म में काजोल का अहम रोल नहीं है तो करण की हर फिल्म में काजोल का कैमियो जरूर होता है.





बीते साल सिंगल मदर के किरदार में आईं नज़र-

बीते साल काजोल के जन्मद‍िन के खास मौके पर उनकी फिल्म 'हैलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर जारी किया गया था. फिल्म 7 स‍ितंबर को र‍िलीज हुई थी. इस फिल्म में काजोल एक सिंगल मदर इला के किरदार में नज़र आई थीं. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.