ETV Bharat / science-and-technology

Google New Feature : गूगल ने स्मार्टवॉच के लिए नया फीचर लांच किया - Wear OS smartwatches new feature

सैम मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने मैप्स टू वियर ओएस स्मार्टवॉच में फोनलेस नेविगेशन सपोर्ट शुरू किया है. सेवा की शर्तों के बीच गूगल मैप्स वियर ओएस ऐप में जोड़ा गया है. Phoneless navigation support in smartwatch by Google .

Phoneless navigation support in smartwatch by Google
स्मार्टवॉच में फोनलेस नेविगेशन
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 5:08 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने मैप्स टू वियर ओएस स्मार्टवॉच में फोनलेस नेविगेशन सपोर्ट शुरू किया है. सैम मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, ओएस-संचालित स्मार्टवॉच पहनने वालों को गूगल मैप का इस्तेमाल करते समय टर्न-बाए-टर्न नेविगेशन के लिए एक पेयर्ड फोन की जरूरत नहीं होगी. स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन एलईटी कनेक्टिविटी है. इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को पहले अपने एलटीई-सक्षम वियर ओएस स्मार्टवॉच पर गूगल मैप खोलना होगा, फिर सेटिंग में जाकर लॉन्च मोड को सिलेक्ट करना होगा.

रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च मोड एक नया मेनू है जिसे ऑटो-लॉन्च और सेवा की शर्तों के बीच गूगल मैप्स वियर ओएस ऐप में जोड़ा गया है. इसके अलावा, यूजर्स को हेडर के तहत दो विकल्प दिखाई देंगे नेविगेशन लॉन्च मोड मेनू में लॉन्च किया जाएगा और उन्हें वॉच पर ऐप से नेविगेशन शुरू करने के लिए वॉच ओनली विकल्प को सिलेक्ट करना होगा. ये विकल्प ब्लूटूथ/वाई-फाई डिवाइस और एलटीई-ओनली डिवाइस दोनों पर उपलब्ध होंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को ऐप या अपनी वॉच को अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह एक सर्वर-साइड रोलआउट है.

इसका मतलब यह भी है कि हो सकता है कि यूजर्स को यह फीचर तुरंत न मिले और उन्हें अपनी स्मार्टवॉच पर इसके दिखने के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़े. इस बीच, गूगल ने घोषणा की है कि वह उन स्मार्टफोन में नए फीचर्स ला रहा है जिन्हें वर्षो से ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अपडेट नहीं मिला है. कंपनी 'एक्सटेंशन सॉफ्टवेयर डेवलपर किट' ( Extension SDK ) नामक एक टूल जारी कर रही है, जो डेवलपर्स को कुछ एंड्रॉइड 11 और 12 वर्जन पर चलने वाले एप्लिकेशन में एंड्रॉइड 13 के नए फोटो पिकर जैसे फीचर्स का उपयोग करने की अनुमति देगा.--आईएएनएस

आसान फॉर्मेटिंग के लिए गूगल डॉक्स ने कोड ब्लॉक जारी किए

सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने मैप्स टू वियर ओएस स्मार्टवॉच में फोनलेस नेविगेशन सपोर्ट शुरू किया है. सैम मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, ओएस-संचालित स्मार्टवॉच पहनने वालों को गूगल मैप का इस्तेमाल करते समय टर्न-बाए-टर्न नेविगेशन के लिए एक पेयर्ड फोन की जरूरत नहीं होगी. स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन एलईटी कनेक्टिविटी है. इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को पहले अपने एलटीई-सक्षम वियर ओएस स्मार्टवॉच पर गूगल मैप खोलना होगा, फिर सेटिंग में जाकर लॉन्च मोड को सिलेक्ट करना होगा.

रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च मोड एक नया मेनू है जिसे ऑटो-लॉन्च और सेवा की शर्तों के बीच गूगल मैप्स वियर ओएस ऐप में जोड़ा गया है. इसके अलावा, यूजर्स को हेडर के तहत दो विकल्प दिखाई देंगे नेविगेशन लॉन्च मोड मेनू में लॉन्च किया जाएगा और उन्हें वॉच पर ऐप से नेविगेशन शुरू करने के लिए वॉच ओनली विकल्प को सिलेक्ट करना होगा. ये विकल्प ब्लूटूथ/वाई-फाई डिवाइस और एलटीई-ओनली डिवाइस दोनों पर उपलब्ध होंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को ऐप या अपनी वॉच को अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह एक सर्वर-साइड रोलआउट है.

इसका मतलब यह भी है कि हो सकता है कि यूजर्स को यह फीचर तुरंत न मिले और उन्हें अपनी स्मार्टवॉच पर इसके दिखने के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़े. इस बीच, गूगल ने घोषणा की है कि वह उन स्मार्टफोन में नए फीचर्स ला रहा है जिन्हें वर्षो से ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अपडेट नहीं मिला है. कंपनी 'एक्सटेंशन सॉफ्टवेयर डेवलपर किट' ( Extension SDK ) नामक एक टूल जारी कर रही है, जो डेवलपर्स को कुछ एंड्रॉइड 11 और 12 वर्जन पर चलने वाले एप्लिकेशन में एंड्रॉइड 13 के नए फोटो पिकर जैसे फीचर्स का उपयोग करने की अनुमति देगा.--आईएएनएस

आसान फॉर्मेटिंग के लिए गूगल डॉक्स ने कोड ब्लॉक जारी किए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.