समस्तीपुर: कोरोना को लेकर देशभर में लॉकडाउन लगा है. आम लोग तो घरों से बाहर नहीं निकल रहे, लेकिन अपराधियों पर इसका कोई असर नहीं है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना इलाके के शंभूपट्टी का है जहां अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी.
मृतक की पहचान रामप्रीत सहनी के रूप में हुई है. उसे तीन गोली लगी है. बताया गया है कि जमीनी विवाद में उसके भतीजे ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. शंभूपट्टी निवासी रामप्रीत ताजपुर रोड के पीर स्थान के पास गन्ने का जूस बेच अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसका अपने ही पट्टीदार से कुछ साल से भूमि विवाद चल रहा था.
इलाज के दौरान मौत
दो दिन पहले उसका अपने भतीजे से विवाद हुआ था. उसी दौरान भतीजे ने मजा चखाने की धमकी दी थी. मृतक अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था तभी भतीजे ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से रामप्रीत जख्मी होकर गिर गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज शुरू होने के कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया.
आरोपी फरार
मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में मृतक के भतीजे पर गोली मारने का परिजनों ने आरोप लगाया है. घटना के बाद से वह फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है.