औरंगाबाद: दुष्कर्म की शिकार हुई 16 वर्षीय किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. वहीं, आरोपी युवक 2 महीने पहले जेल भेजा जा चुका है. मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गई है.
जिले में फेसर थाना में दर्ज मामले में आरोपी युवक को दो महीने पहले जेल भेजा जा चुका है. इसके बाद मंगलवार को किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जानकारी अनुसार, बच्ची दिमागी रुप से बीमार है. इसका फायदा उठाते हुए उसके गांव के 45 वर्षीय योगेंद्र ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
युवती ने आरोप लगाया है कि योगेंद्र ने चार महीने तक उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है- राजेश कुमार सिन्हा, अधिवक्ता, व्यवहार न्यायालय
आगे क्या होगी कार्रवाई
पूरे संबंध में किशोरी के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. आरोपी दो महीनों से जेल में है. वहीं, व्यवहार न्यायलय के अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा की माने तो किशोरी ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. आगे न्यायालय से जो भी निर्णय सुनाया जाएगा, वो सर्वमान्य होगा.