ETV Bharat / international

'पबजी' के प्रभाव में आकर नाबालिग लड़के ने मां और तीन भाई-बहनों की कर दी हत्या

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 14 वर्षीय एक लड़के ने ऑनलाइन गेम पबजी (online game pubg) के प्रभाव में आकर अपनी मां और दो नाबालिग बहनों (killed his mother and three siblings) समेत पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी. राजधानी लाहौर की पुलिस ने यह जानकारी दी है.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 4:24 PM IST

लाहौर : 'पबजी' के प्रभाव में आकर नाबालिग लड़के ने मां और तीन भाई-बहनों की हत्या (killed his mother and three siblings) कर दी. पिछले हफ्ते लाहौर के काहना इलाके में स्वास्थ्य कर्मी 45 वर्षीय नाहिद मुबारक, उनके 22 साल के बेटे तैमूर और 17 तथा 11 साल की दो बहनों के शव मिले थे. पुलिस ने एक बयान में बताया कि नाहिद मुबारक का 14 वर्षीय बेटा सुरक्षित था और वह ही कथित कातिल निकाला.

बयान के मुताबिक लड़का पबजी (प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड) का आदी है और उसने कबूल किया कि उसने गेम के प्रभाव में अपनी मां और भाई-बहनों की हत्या की है. दिन में लंबे वक्त तक ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से उसे कुछ मनोवैज्ञानिक समस्याएं हो गई हैं. पुलिस ने कहा कि नाहिद मुबारक का तलाक हो गया था और वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने तथा दिन भर पबजी खेलते रहने को लेकर अपने बेटे को अक्सर डांट लगाती थीं.

बयान में कहा गया है कि घटना वाले दिन इस बात को लेकर नाहिद ने लड़के को डांटा था. बाद में लड़के ने अलमारी से अपनी मां की पिस्तौल निकाली और उनकी और अपने तीन अन्य भाई-बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी. बयान के मुताबिक अगली सुबह लड़के ने शोर मचाया और पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया. उस वक्त लड़के ने पुलिस को बताया कि वह घर की ऊपरी मंजिल पर था और उसे नहीं पता कि उसके परिवार की हत्या कैसे हुई.

यह भी पढ़ें- भुखमरी से बेहाल है अफगानिस्तान, पेट भरने के लिए लोग बेच रहे हैं अपनी किडनी

पुलिस ने कहा कि नाहिद मुबारक ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पिस्तौल खरीदी थी और उनके पास उसका लाइसेंस भी था. पुलिस ने कहा कि पिस्तौल अभी उस नाले से निकाली नहीं गई है जहां लड़के ने उसे फेंका था. उन्होंने बताया कि संदिग्ध के खून में सने कपड़ों को बरामद कर लिया गया है. डॉन अखबार की खबर के मुताबिक लाहौर में ऑनलाइन गेम से संबंधित यह चौथा जुर्म है. पहला मामला 2020 में आया था तब राजधानी के तत्कालिन पुलिस अधिकारी जुल्फिकार हमीद ने लोगों की जिंदगियों, वक्त और लाखों किशोरों का भविष्य बचाने के लिए एक गेम पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी.

(पीटीआई-भाषा)

लाहौर : 'पबजी' के प्रभाव में आकर नाबालिग लड़के ने मां और तीन भाई-बहनों की हत्या (killed his mother and three siblings) कर दी. पिछले हफ्ते लाहौर के काहना इलाके में स्वास्थ्य कर्मी 45 वर्षीय नाहिद मुबारक, उनके 22 साल के बेटे तैमूर और 17 तथा 11 साल की दो बहनों के शव मिले थे. पुलिस ने एक बयान में बताया कि नाहिद मुबारक का 14 वर्षीय बेटा सुरक्षित था और वह ही कथित कातिल निकाला.

बयान के मुताबिक लड़का पबजी (प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड) का आदी है और उसने कबूल किया कि उसने गेम के प्रभाव में अपनी मां और भाई-बहनों की हत्या की है. दिन में लंबे वक्त तक ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से उसे कुछ मनोवैज्ञानिक समस्याएं हो गई हैं. पुलिस ने कहा कि नाहिद मुबारक का तलाक हो गया था और वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने तथा दिन भर पबजी खेलते रहने को लेकर अपने बेटे को अक्सर डांट लगाती थीं.

बयान में कहा गया है कि घटना वाले दिन इस बात को लेकर नाहिद ने लड़के को डांटा था. बाद में लड़के ने अलमारी से अपनी मां की पिस्तौल निकाली और उनकी और अपने तीन अन्य भाई-बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी. बयान के मुताबिक अगली सुबह लड़के ने शोर मचाया और पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया. उस वक्त लड़के ने पुलिस को बताया कि वह घर की ऊपरी मंजिल पर था और उसे नहीं पता कि उसके परिवार की हत्या कैसे हुई.

यह भी पढ़ें- भुखमरी से बेहाल है अफगानिस्तान, पेट भरने के लिए लोग बेच रहे हैं अपनी किडनी

पुलिस ने कहा कि नाहिद मुबारक ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पिस्तौल खरीदी थी और उनके पास उसका लाइसेंस भी था. पुलिस ने कहा कि पिस्तौल अभी उस नाले से निकाली नहीं गई है जहां लड़के ने उसे फेंका था. उन्होंने बताया कि संदिग्ध के खून में सने कपड़ों को बरामद कर लिया गया है. डॉन अखबार की खबर के मुताबिक लाहौर में ऑनलाइन गेम से संबंधित यह चौथा जुर्म है. पहला मामला 2020 में आया था तब राजधानी के तत्कालिन पुलिस अधिकारी जुल्फिकार हमीद ने लोगों की जिंदगियों, वक्त और लाखों किशोरों का भविष्य बचाने के लिए एक गेम पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 29, 2022, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.