हेरात (अफगानिस्तान): पश्चिमी अफगान प्रांत हेरात (western Afghan province of Herat) में तालिबान लड़ाकों (Taliban fighters) और हथियारबंद लोगों के एक समूह के बीच झड़प हुई. हिंसक झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने एक स्थानीय अस्पताल के हवाले से यह जानकारी दी है.
स्पूतनिक ने सूत्र के हवाले से कहा कि सात बच्चों, तीन महिलाओं और सात पुरुषों सहित 17 लोगों के शवों को हेरात प्रांत के एक अस्पताल में ले जाया गया. सभी की मौत गोली लगने से हुई.
अफगान अधिकारियों के अनुसार, तालिबान ने अपहरण में शामिल स्थानीय अपराधियों के खिलाफ रविवार को हेरात में एक विशेष अभियान चलाया गया था. इस दौरान कम से कम तीन अपराधी मारे गए.
यह भी पढ़ें- अफ्रीकी देश सेनेगल के खदान में विस्फोट, छह लोगों की मौत, पांच घायल
गौरतलब है कि 15 अगस्त को राजधानी काबुल पर कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता में आया. तालिबान के सत्ता में आने के कारण राष्ट्रपति अशरफ गनी सत्ता से बेदखल हो गए. तालिबान के सत्तारुढ़ होने के बाद विदेशी श्रमिकों और अफगान सहयोगियों की सामूहिक निकासी भी शुरू हो गई.
(एएनआई)