ETV Bharat / international

कजाकिस्तानी सुरक्षा बलों को 'आतंकियों' को गोली मारने के आदेश - Kazakhstan president open fire with lethal force

कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्त तोकायेव ने देश में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बाद सुरक्षा बलों को आतंकियों पर गोली चलाने का अधिकार दे दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Tokayev
तोकायेव
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 5:36 PM IST

मास्को : कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्त तोकायेव (Kazakhstan President Kassym-Jomart Tokayev) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने सुरक्षा बलों को आतंकियों पर गोली चलाने और उन्हें मार गिराने का अधिकार दे दिया है. देश में पिछले कई दिनों से चल रहे बेहद हिंसक प्रदर्शनों के बाद यह कदम उठाने को कहा गया है.

टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्र के नाम संबोधन में राष्ट्रपति ने अशांति फैलाने के लिए आतंकियों और उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कानून लागू करने वाली एजेंसियों को आतंकवादियों को गोली मारने के अधिकार दिए गए हैं.

तोकायेव ने कहा-जो लोग आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, उन्हें मार दिया जाएगा.

उन्होंने कुछ अन्य देशों द्वारा प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत के आह्वान को बकवास बताया. तोकायेव ने कहा, अपराधियों, हत्यारों के साथ क्या बातचीत हो सकती है?

राष्ट्रपति ने संबोधन के दौरान घोषणा की कि देश में संवैधानिक व्यवस्था मुख्यत: बहाल कर दी गई है और स्थानीय प्रशासन ने हालात को नियंत्रित कर लिया है.

राष्ट्रपति ने कहा, आतंकवादी अब भी हथियारों का उपयोग कर रहे हैं और लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इनके खिलाफ आतंकवाद विरोधी कार्रवाई जारी रखा जाना चाहिए.

कजाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि उपद्रव के दौरान 26 प्रदर्शनकारी मारे गए, 18 घायल हो गये जबकि 3000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस दौरान 18 सुरक्षा अधिकारी भी मारे गए और करीब 700 घायल हुए.

पढ़ें :- Kazakhstan violent protest : दर्जनों प्रदर्शनकारियों समेत 12 पुलिसकर्मियों की मौत, एक का सिर कलम

करीब तीन दशक पहले आजाद होने के बाद से पहली कजाकिस्तान में सड़कों पर भीषण प्रदर्शन हो रहे हैं. वाहन ईंधन की एक विशेष किस्म की कीमतों के लगभग दोगुना होने के विरोध में शुरू हुआ यह प्रदर्शन पूरे देश में फैल गया और यह स्वतंत्रता के बाद से एक ही पार्टी के शासन को लेकर व्यापक असंतोष को दिखाता है. विरोध प्रदर्शन बेहद हिंसक हो गया है, सरकारी इमारतों में आगजनी की गई और एक दर्जन से अधिक अधिकारियों की मौत हो गई.

अल्माटी में शुक्रवार सुबह भी झड़प होने की खबर है. रूसी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक अल्माटी में एक इमारत को आग के हवाले कर दिया गया. हालांकि सुरक्षा बलों ने अल्माटी हवाई अड्डे को प्रदर्शनकारियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है.

(पीटीआई-भाषा)

मास्को : कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्त तोकायेव (Kazakhstan President Kassym-Jomart Tokayev) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने सुरक्षा बलों को आतंकियों पर गोली चलाने और उन्हें मार गिराने का अधिकार दे दिया है. देश में पिछले कई दिनों से चल रहे बेहद हिंसक प्रदर्शनों के बाद यह कदम उठाने को कहा गया है.

टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्र के नाम संबोधन में राष्ट्रपति ने अशांति फैलाने के लिए आतंकियों और उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कानून लागू करने वाली एजेंसियों को आतंकवादियों को गोली मारने के अधिकार दिए गए हैं.

तोकायेव ने कहा-जो लोग आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, उन्हें मार दिया जाएगा.

उन्होंने कुछ अन्य देशों द्वारा प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत के आह्वान को बकवास बताया. तोकायेव ने कहा, अपराधियों, हत्यारों के साथ क्या बातचीत हो सकती है?

राष्ट्रपति ने संबोधन के दौरान घोषणा की कि देश में संवैधानिक व्यवस्था मुख्यत: बहाल कर दी गई है और स्थानीय प्रशासन ने हालात को नियंत्रित कर लिया है.

राष्ट्रपति ने कहा, आतंकवादी अब भी हथियारों का उपयोग कर रहे हैं और लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इनके खिलाफ आतंकवाद विरोधी कार्रवाई जारी रखा जाना चाहिए.

कजाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि उपद्रव के दौरान 26 प्रदर्शनकारी मारे गए, 18 घायल हो गये जबकि 3000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस दौरान 18 सुरक्षा अधिकारी भी मारे गए और करीब 700 घायल हुए.

पढ़ें :- Kazakhstan violent protest : दर्जनों प्रदर्शनकारियों समेत 12 पुलिसकर्मियों की मौत, एक का सिर कलम

करीब तीन दशक पहले आजाद होने के बाद से पहली कजाकिस्तान में सड़कों पर भीषण प्रदर्शन हो रहे हैं. वाहन ईंधन की एक विशेष किस्म की कीमतों के लगभग दोगुना होने के विरोध में शुरू हुआ यह प्रदर्शन पूरे देश में फैल गया और यह स्वतंत्रता के बाद से एक ही पार्टी के शासन को लेकर व्यापक असंतोष को दिखाता है. विरोध प्रदर्शन बेहद हिंसक हो गया है, सरकारी इमारतों में आगजनी की गई और एक दर्जन से अधिक अधिकारियों की मौत हो गई.

अल्माटी में शुक्रवार सुबह भी झड़प होने की खबर है. रूसी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक अल्माटी में एक इमारत को आग के हवाले कर दिया गया. हालांकि सुरक्षा बलों ने अल्माटी हवाई अड्डे को प्रदर्शनकारियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.