ढाका : बांग्लादेश की राष्ट्रीय विमानन कंपनी 'बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस' ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदियां लागू किए जाने के करीब तीन माह बाद रविवार को उड़ानों की शुरुआत की.
एयरलाइंस के उप-महाप्रबंधक (जन संपर्क) ताहेरा खंडाकर ने 'द डेली स्टार' को बताया कि उड़ान संख्या बीजी 001 787-8 हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 187 यात्रियों के साथ लंदन के लिए रवाना हुई.
बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकार के अध्यक्ष एयर वाइस मार्शल एम मफीदुर रहमान ने कहा कि ढाका से लंदन जाने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने संबंधी किसी प्रकार का स्वास्थ्य प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उन्हें एक फॉर्म भरना होगा.
उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार सभी यात्रियों को 14 दिन के पृथक-वास में रहना होगा. उन्होंने बताया कि यात्रियों को सेनेटाइजर, मास्क और दस्ताने दिए गए. देश में एक जून से घरेलू उड़ानों को इजाजत दे दी गई थी.