जेनेवा : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने पिछले 24 घंटे में चीन के बाहर कोरोना वायरस के 1500 नए मामलों की पुष्टि की है.
इसके बाद चीन के बाहर कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 24 से बढ़कर 128 हो गई है.
पाकिस्तान में ईरान से लौटी 45 वर्षीय महिला के घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ देश में इस संक्रमण के पीड़ित मामलों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है
ताजा कोरोना वायरस के मामलों के बारे में डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि चीन से बाहर के 64 देशों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1598 से बढ़कर 8774 हो गई है.
वहीं इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद सोमवार को बढ़कर 52 हो गई और दो हजार से अधिक लोग इस विषाणु के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
संक्रमित लोगों में से अधिकतर इटली के उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र में हैं.
पढ़ें- कोरोना वायरस : भारत ने 26 दवाओं के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध, चार देशों के वीजा निलंबित
नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि रविवार से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से तीन एमिलिया रोमाग्ना में हुई है.
इस बीच रियाद से खबर के मुताबिक सऊदी अरब में भी इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. इरान से लौटे एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बहरीन से देश में प्रवेश के बाद जांच में यह व्यक्ति संक्रमित पाया गया. उसे 'अस्पताल में पृथक' रखा गया है.
वहीं दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,812 हो गई है.