कैलिफोर्निया : अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में कोरोना म्यूनिसिपल एयरपोर्ट एक छोटा हवाई जहाज के दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान हवाई जहाज पर सवार चार लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि विमान कोरोना म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर लॉस एंजिल्स से लगभग 40 मील (64 किलोमीटर) की दूरी पर गिरा.
फायर ब्रिगेड की टीम ने हवाईअड्डे के पूर्वी छोर पर विमान को हवाई पट्टी से कुछ दूरी पर झाड़ीयों में जलते हुए पाया.
कोरोना अग्निशमन विभाग ने ट्विटर पर घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि की.
पढ़ें- ट्रंप महाभियोग के मामले में दलीलें शुरू
दुर्घटना की चश्मदीद डेरोथ वोल ने बताया कि विमान टेकऑफ करते समय एक बाड़ से टकरा कर पलटा गया और इसमें तुरंत आग लग गई. विमान जमीन से तीन फीट से ज्यादा ऊपर नहीं उठा.
एफएए के प्रवक्ता इयान ग्रेगर ने कहा संघीय उड्डयन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड जांच करेगा.
दुर्घटना के बाद हवाईअड्डे को उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था.
हवाई अड्डा मनोरंजक विमानन के लिए कड़ाई से है और इसकी वेबसाइट के अनुसार कई सौ सामान्य विमानन विमान हैं.
वेबसाइट के अनुसार यह हवाईअड्डा मुख्य रूप से छोटे मंनोरंजक विमानों के लिए है, हालांकि यहां पर आम उड़ान के लिए बी करीब 100 विमान उपलब्ध हैं.