ETV Bharat / headlines

कोरोना प्रकोप: सचिवालय में एक बार फिर से आम लोगों की इंट्री पर रोक - सचिवालय में लोगों की इंट्री पर रोक

मुख्यमंत्री आवास में कोरोना पहुंचने के बाद एक बार फिर से बिहार सरकार गंभीर हो गई है. सचिवालय के सभी कार्यालयों में आम आदमी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

सीएम
सीएम
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 1:50 PM IST

पटना: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर से राजधानी स्थित सचिवालय के सभी कार्यालयों में आम आदमी की प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये निर्णय लिया गया. इस संबंध में विभाग की तरफ से सचिवालय के सभी सुरक्षा कर्मियों को निर्देश जारी कर दिया गया है.

आदेश के अनुसार कहा गया है कि कोई भी बाहर से आने वाले आगंतुक को प्रवेश के लिए संबंधित अधिकारी से परमिशन लेना होगा. इसके बाद ही गेट पास निर्गत किया जायेगा. जो भी आगंतुक जिन अधिकारी, कर्मचारी से मिलने सचिवालय आ रहे हैं, जब तक सुरक्षाकर्मी को संबंधित अधिकारी की तरफ से कंफर्म नहीं किया जाएगा, तब तक किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा.

जारी आदेश
जारी आदेश

सचिवालय में प्रवेश पर रोक
सचिवालय के सभी कार्यालयों में आम आदमी की प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ये नियम एक बार फिर से लागू किया गया. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी राज्य के सचिवालय के सभी भवनों में ये नियम लागू था. राज्य में जिस तरह से सरकारी कर्मचारी अब कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, इसको देखते हुए राज्य सरकार ने ये फिर से निर्णय लिया है.

पटना: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर से राजधानी स्थित सचिवालय के सभी कार्यालयों में आम आदमी की प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये निर्णय लिया गया. इस संबंध में विभाग की तरफ से सचिवालय के सभी सुरक्षा कर्मियों को निर्देश जारी कर दिया गया है.

आदेश के अनुसार कहा गया है कि कोई भी बाहर से आने वाले आगंतुक को प्रवेश के लिए संबंधित अधिकारी से परमिशन लेना होगा. इसके बाद ही गेट पास निर्गत किया जायेगा. जो भी आगंतुक जिन अधिकारी, कर्मचारी से मिलने सचिवालय आ रहे हैं, जब तक सुरक्षाकर्मी को संबंधित अधिकारी की तरफ से कंफर्म नहीं किया जाएगा, तब तक किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा.

जारी आदेश
जारी आदेश

सचिवालय में प्रवेश पर रोक
सचिवालय के सभी कार्यालयों में आम आदमी की प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ये नियम एक बार फिर से लागू किया गया. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी राज्य के सचिवालय के सभी भवनों में ये नियम लागू था. राज्य में जिस तरह से सरकारी कर्मचारी अब कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, इसको देखते हुए राज्य सरकार ने ये फिर से निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.