ETV Bharat / entertainment

समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

Land Dispute In Samastipur: समस्तीपुर में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार के लोग दहशत में हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में जमीन विवाद
समस्तीपुर में जमीन विवाद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 3:54 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज वार्ड-24 की है. घायल युवक का पीएमसीएच पटना में इलाज जारी है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है.

समस्तीपुर में युवक की हत्या: मृतक की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के राजाजान गांव के सुभाष राय के पुत्र गोविंद राय के रूप में हुई है. जबकि जख्मी की पहचान कृष्णमूर्ति के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुभाष राय का अविनाश झा के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. सुभाष राय को न्यायालय से डिग्री मिल गई थी. बावजूद अविनाश झा जमीन पर अपना दावा कर रहा था. तीन दिन पूर्व भी अविनाश झा के द्वारा मृतक के परिवार को धमकी दी गई थी. जिसकी शिकायत परिजनों के द्वारा थाने में की गई थी.

पुलिस की लापरवाही से हुई हत्या: परिजन का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही घटना घटी है. परिजनों ने बताया कि दोनों सहोदर भाई विवादित जमीन पर बने झोपड़ी में सो रहे थे. इसी बीच देर रात अविनाश झा अपने कुछ सहयोगियों के साथ पहुंचकर दोनों के साथ मारपीट करने लगे और फिर गोली मार दी. जिससे बड़े भाई गोविंद राय की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. जबकि छोटा भाई कृष्णमूर्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना को लेकर परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज वार्ड-24 की है. घायल युवक का पीएमसीएच पटना में इलाज जारी है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है.

समस्तीपुर में युवक की हत्या: मृतक की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के राजाजान गांव के सुभाष राय के पुत्र गोविंद राय के रूप में हुई है. जबकि जख्मी की पहचान कृष्णमूर्ति के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुभाष राय का अविनाश झा के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. सुभाष राय को न्यायालय से डिग्री मिल गई थी. बावजूद अविनाश झा जमीन पर अपना दावा कर रहा था. तीन दिन पूर्व भी अविनाश झा के द्वारा मृतक के परिवार को धमकी दी गई थी. जिसकी शिकायत परिजनों के द्वारा थाने में की गई थी.

पुलिस की लापरवाही से हुई हत्या: परिजन का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही घटना घटी है. परिजनों ने बताया कि दोनों सहोदर भाई विवादित जमीन पर बने झोपड़ी में सो रहे थे. इसी बीच देर रात अविनाश झा अपने कुछ सहयोगियों के साथ पहुंचकर दोनों के साथ मारपीट करने लगे और फिर गोली मार दी. जिससे बड़े भाई गोविंद राय की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. जबकि छोटा भाई कृष्णमूर्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना को लेकर परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ें

समस्तीपुर में पिता-पुत्र को मारी गोली, जमीन विवाद में भतीजे ने वारदात को दिया अंजाम

Samastipur News: जमीन विवाद में भाई-भाभी की जान लेने की कोशिश, ट्रैक्टर से कुचला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.