नई दिल्लीः राकेश मिश्रा के म्यूजिक वीडियो 'तू जवान हम लइका' से करियर की शुरूआत करने वाली भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. इसके साथ ही उनके फैंस ने उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा रिप मैम. वहीं एक दूसरे फैंस ने लिखा सच अ पैनफुल न्यूज, काश ये न्यूज झूठ निकले. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा वह चंद घंटे पहले डांस कर रहीं थी.. और अभी हमारे बीच नहीं हैं. दुखद. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. एक अन्य यूजर ने लिखा मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि आप इस दुनिया में नहीं हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली आकांक्षा दुबे ने सोमवार देर आत्मा हत्या से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आकर रोते हुए अपनी बातें रख रहीं थी. वहीं शनिवार को उन्होंने हुए उन्होंने रोमांटिक अंदाज में जैक्सन लेट्स डांस के ओरिजनल ऑडियो पर चले लू डहरिया त नदी बीच नैया हिलोर मारे पर एक रिल्स पोस्ट किया था. इस पर एक ओर जहां सुबह फैंस गाने की तारीफ कर रहे थे. वहीं दोपहर आते-आते शोक संदेश पोस्ट करने लगे.
सुबह गाना रिलीज, दोपहर होते-होते होटल में खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने बनारस के होटल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं इससे पहले सुबह में पवन सिंह के साथ 'असली मर्द मान गइली, जियो-जियो राजा लोहा मान गइल.. वीडियो रिलीज किया गया था. वीडियो का जश्न मनाने से पहले ही उन्होंने खुदकुशी कर ली.
ये भी पढ़ें-Akanksha Dubey Suicide : भोजपुरी फिल्म की 'ड्रीम गर्ल' आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के होटल में की आत्महत्या