हैदराबाद : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से मात देकर देशवासियों के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है. भारत ने पाकिस्तान को पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 357 रनों का विराट लक्ष्य दिया था. वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबादों की सर्जिकल स्ट्राइक के आगे घुटने टेक गई और 32 ओवरों में महज 128 रन बनाकर सिमट गई. वहीं, पाकिस्तान पर इस विराट जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में पाक के खिलाफ इंडिया की बड़ी जीत से खुशी का माहौल है.
-
Powerful batting supported by impressive bowling 🤝 Kamaal kar diya boys... some wins are fun ;) #INDvPAK pic.twitter.com/bpw5dqAkKP
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Powerful batting supported by impressive bowling 🤝 Kamaal kar diya boys... some wins are fun ;) #INDvPAK pic.twitter.com/bpw5dqAkKP
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 11, 2023Powerful batting supported by impressive bowling 🤝 Kamaal kar diya boys... some wins are fun ;) #INDvPAK pic.twitter.com/bpw5dqAkKP
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 11, 2023
अनुष्का शर्मा ने अपने स्टार खिलाड़ी हसबैंड विराट कोहली के शानदार शतक (80 गेदों में 122 रन) को चिल किया और सोशल मीडिया पर आकर अपनी खुशी का इजहार किया है. वहीं, लंबे अरसे बाद अपने बल्ले से बरसे केएल राहुल ने भी शतक जड़क आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. वहीं, एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने पति के शतक के बाद पोस्ट किया की अंधेरा खत्म वहीं, अथिया शेट्टी के स्टार पिता सुनील शेट्टी ने भी दामाद की पारी की जमकर प्रशंसा की और वहीं, अहान शेट्टी को भी जीजा राहुल की बल्लेबाजी ने इंप्रेस किया.
अब बॉलीवुड स्टार और सिंघम अजय देवगन ने भी पाक के खिलाफ भारत की विराट जीत का जश्न मनाया है. अजय देवगन ने अपने इंडिया की जीत पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर टीम इंडिया को बधाई दी और अपनी खुशी जाहिर की . अजय देवगन ने अपने X अकाउंट पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा है, शानदार बैटिंग और इंप्रेसिव गेंदबाजी..कमाल कर दिया बॉयज.. कुछ जीत फन होती हैं'.
बता दें, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों के बडे़ अंतर से हराया है, जिसने टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अंकतालिका में टॉप पर पहुंचा दिया है.