ETV Bharat / elections

भागलपुर में EVM बदलने की अफवाह के चलते हंगामा, भीड़ ने पदाधिकारियों को बनाया बंधक - Bihar Election 2020

भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग इमामबाड़ा चलंत बूथ केंद्र के पास एक अफवाह के चलते भड़क गए. लोगों में अफवाह थी कि एक बोलेरो गाड़ी में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी ईवीएम लेकर खड़े हैं और ईवीएम को बदलने के मूड में है. इलाके में स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

अफवाह के चलते हंगामा
अफवाह के चलते हंगामा
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 8:39 AM IST

भागलपुर: जिले के भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के भीखनपुर हटिया रोड स्थित इमामबाड़ा चलंत बूथ का पास जमकर हंगामा देखने को मिला. इमामबाड़ा चलंत बूथ के पास एक अफवाह आग की तरह फैल गई. जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल किया. मामला बढ़ता देख कई थानों के पुलिस पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.

क्या था पूरा मामला ?
दरअसल, इमामबाड़ा चलंत बूथ के पास लोगों के बीच अफवाह थी कि एक बोलोरो गाड़ी में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी ईवीएम लेकर खड़े हैं और ईवीएम को बदलने के मूड में है. भीड़ ने गाड़ी में बैठे सभी पदाधिकारी और पुलिस को बंधक बना लिया और हंगामा करने लगे. लोगों का कहना था कि इस गाड़ी में ईवीएम पहले से लदा हुआ है यह गाड़ी यहां पर 4 बजे से खड़ी है जबकि मतदान शाम 6 बजे तक होना था. ऐसे में लोगों को आशंका थी कि ईवीएम में हेराफेरी की जा सकती है.

भागलपुर में बूथ केंद्र के पास हंगामा

लोगों में बढ़ा आक्रोश
भीड़ बढ़ती गई और लोगों का आक्रोश भी बढ़ता गया. स्थिति बिगड़ता देख मौके पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीओ आशीष नारायण सहित कई थानों के पुलिस पदाधिकारी में हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंची. इस दौरान स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा मौके पर पहुंचे.

अफवाह के बाद लोगों में गुस्सा
अफवाह के बाद लोगों में गुस्सा

गलतफहमी के कारण हुआ हंगामा- कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि लोगों में गलतफहमी के कारण हंगामा हुआ है. प्रशासन के लोगों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि बूथ के पास रिजर्व ईवीएम लेकर बेवजह नहीं रुकना था. लोगों को आशंका थी कि ईवीएम को बदला जा सकता है. हमने लोगों को शांत करने के लिए गाड़ी में रखे सभी ईवीएम मशीन का फोटो खींच लिया है और यह सुनिश्चित करेंगे कि इस नंबर की ईवीएम मतगणना के दिन वहां मौजूद ना हो.

भीड़ ने पदाधिकारियों को बनाया बंधक
भीड़ ने पदाधिकारियों को बनाया बंधक

'लोगों में जानकारी की कमी होने की वजह से हंगामा हुआ. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास एक रिजर्व ईवीएम दिया गया था. ताकि ईवीएम में किसी भी तरह की खराबी होने पर उसे तुरंत बदला जा सके और निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु रुप से चलाया जा सके. हंगामा करने वालों पर सरकारी काम में बाधा डालने के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा'-आशीष नरायण, सदर एडीएम

अफवाह के चलते हंगामा
अफवाह के चलते हंगामा

'लोगों में गलत अफवाह फैलाई गई थी कि समय से पहले ईवीएम को सील कर प्रशासन के लोग उसे लेकर जा रहे हैं और ईवीएम को बदला जा रहा है. जिन लोगों ने माहौल को खराब किया है ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी'- सुशांत कुमार सरोज, सिटी एसपी

बता दें कि ईवीएम में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी होने पर तुरंत उसे ठीक करने और बदलने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास एक अतिरिक्त ईवीएम दी गई थी उसी ईवीएम के साथ उक्त स्थान पर सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने गाड़ी में बैठे हुए थे.

भागलपुर: जिले के भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के भीखनपुर हटिया रोड स्थित इमामबाड़ा चलंत बूथ का पास जमकर हंगामा देखने को मिला. इमामबाड़ा चलंत बूथ के पास एक अफवाह आग की तरह फैल गई. जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल किया. मामला बढ़ता देख कई थानों के पुलिस पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.

क्या था पूरा मामला ?
दरअसल, इमामबाड़ा चलंत बूथ के पास लोगों के बीच अफवाह थी कि एक बोलोरो गाड़ी में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी ईवीएम लेकर खड़े हैं और ईवीएम को बदलने के मूड में है. भीड़ ने गाड़ी में बैठे सभी पदाधिकारी और पुलिस को बंधक बना लिया और हंगामा करने लगे. लोगों का कहना था कि इस गाड़ी में ईवीएम पहले से लदा हुआ है यह गाड़ी यहां पर 4 बजे से खड़ी है जबकि मतदान शाम 6 बजे तक होना था. ऐसे में लोगों को आशंका थी कि ईवीएम में हेराफेरी की जा सकती है.

भागलपुर में बूथ केंद्र के पास हंगामा

लोगों में बढ़ा आक्रोश
भीड़ बढ़ती गई और लोगों का आक्रोश भी बढ़ता गया. स्थिति बिगड़ता देख मौके पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीओ आशीष नारायण सहित कई थानों के पुलिस पदाधिकारी में हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंची. इस दौरान स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा मौके पर पहुंचे.

अफवाह के बाद लोगों में गुस्सा
अफवाह के बाद लोगों में गुस्सा

गलतफहमी के कारण हुआ हंगामा- कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि लोगों में गलतफहमी के कारण हंगामा हुआ है. प्रशासन के लोगों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि बूथ के पास रिजर्व ईवीएम लेकर बेवजह नहीं रुकना था. लोगों को आशंका थी कि ईवीएम को बदला जा सकता है. हमने लोगों को शांत करने के लिए गाड़ी में रखे सभी ईवीएम मशीन का फोटो खींच लिया है और यह सुनिश्चित करेंगे कि इस नंबर की ईवीएम मतगणना के दिन वहां मौजूद ना हो.

भीड़ ने पदाधिकारियों को बनाया बंधक
भीड़ ने पदाधिकारियों को बनाया बंधक

'लोगों में जानकारी की कमी होने की वजह से हंगामा हुआ. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास एक रिजर्व ईवीएम दिया गया था. ताकि ईवीएम में किसी भी तरह की खराबी होने पर उसे तुरंत बदला जा सके और निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु रुप से चलाया जा सके. हंगामा करने वालों पर सरकारी काम में बाधा डालने के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा'-आशीष नरायण, सदर एडीएम

अफवाह के चलते हंगामा
अफवाह के चलते हंगामा

'लोगों में गलत अफवाह फैलाई गई थी कि समय से पहले ईवीएम को सील कर प्रशासन के लोग उसे लेकर जा रहे हैं और ईवीएम को बदला जा रहा है. जिन लोगों ने माहौल को खराब किया है ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी'- सुशांत कुमार सरोज, सिटी एसपी

बता दें कि ईवीएम में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी होने पर तुरंत उसे ठीक करने और बदलने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास एक अतिरिक्त ईवीएम दी गई थी उसी ईवीएम के साथ उक्त स्थान पर सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने गाड़ी में बैठे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.