जमुई: बिहार के चुनावी रण में तेजस्वी यादव ने पूरी ताकत झोंक दी है. जिले में चार अलग-अलग स्थानों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनसभाओं को संबोधित किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनसभाओं में वादों की झड़ी लगा दी और कहा कि पहली कैबिनेट में सूबे के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. यह मेरा संकल्प है.
बिहार में बदलाव की बयार बह रही है. 10 तारीख को नीतीश कुमार की विदाई तय है. सभी लोग नीतीश के शासन से त्रस्त हैं. 10 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी, और एक-एक आदमी को 10 वोट का इंतजाम करना है- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता
चुनावी निशान को बनाया निशाना
तेजस्वी ने नीतीश कुमार के चुनावी चिन्ह को निशाना बनाया और तंज कसते हुए कहा कि वे बोलते हैं लालटेन युग खत्म हो गया, लेकिन गरीबी का अंधेरा हटाना है तो लालटेन को जलाना होगा. तीर का जमाना अब खत्म हुआ, अब मिसाईल युग आ गया है.
तेजस्वी ने वादों की लगाई झड़ी
महागठबंधन के मुखिया तेजस्वी यादव ने जनता से लोक लुभावन वादे करते हुए कहा कि अंबेडकर योजना लाकर गरीबों को मकान देंगे. शिक्षकों को समान काम समान वेतन का लाभ देंगे. किसानों के उत्थान के लिए काम करेंगे. वृद्धा पेंशन को 400 से बढ़ाकर एक हजार रुपए करेंगे. सरकार परीक्षार्थियों से परीक्षा फॉर्म भरने का फीस नहीं लेगी. जीविका, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, विकास मित्र सभी को नियमित करेंगे.