सिवान: अपराधियों ने बिहार के सिवान में लूट की कोशिश में युवक पर फायरिंग (Youth Shot in Siwan) की है. युवक के पैर में दोनों गोली लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सिवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि अब उसकी स्थिति सामान्य है. घटना जिले के सोनवर्षा गांव की है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: चोरों ने चुराया करोड़ों का खजाना तो वहीं लगाई 'चार पैग', गोदाम में रातभर चली दारू पार्टी...
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिवान के मोहद्दीपुर निवासी हमीद मियां के पुत्र सैफ अली खान किसी काम से महाराजगंज गया हुआ था. वापस आने के क्रम में जैसे ही वह सोनवर्षा गांव पहुंचा, अपराधियों ने उसे रोककर बाइक छीनने का प्रयास किया. जब सैफ ने बाइक देने से मना कर दिया तो अपराधियों ने गोली चला दी. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. वहीं, घायल सैफ ने जब हल्ला किया तब स्थानीय लोग दौड़े और उसको उपचार के लिए सिवान सदर अस्पताल ले आए.
घायल सैफ खान ने बताया कि उससे जब मोटरसाइकिल लूटने की कोशिश हो रही थी, तब उसने अपराधियों को चाबी नहीं दी. उसी दौरान एक अपराधी बाइक की चाबी छीनने की कोशिश करने लगा और दूसरे ने कहा कि इसको गोली मार दो. जिसके बाद अपराधी ने उस पर फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP