ETV Bharat / crime

VIDEO: कुछ इस तरह हुआ था गुड्डू मियां का मर्डर, पूर्णिया पुलिस के हाथ अबतक खाली

पूर्णिया में गुरुवार को हुए मोस्ट वांटेड अपराधी गुड्डू मियां ( Most Wanted Guddu Miyan) हत्या मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

गुड्डू मियां मर्डर अपडेट
गुड्डू मियां मर्डर अपडेट
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Aug 1, 2021, 11:57 AM IST

पूर्णिया: बिहार में इन दिनों बेखौफ ( Crime In Bihar ) अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए बड़े वारदात को अंजाम दिये जा रहे हैं. वहीं पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह फेल है. ताजा मामला बिहार के पूर्णिया का है, जहां गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े मोस्ट वांटेड अपराधी (Most Wanted Criminal) को गोलियों से भून दिया था. वारदात के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार : कहिटार मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या

मामला केहाट थाना (Kehat Police Station) क्षेत्र के मधुबनी मोहल्ले के पासवान टोला (Paswan Tola) के समीप का है. जहां गुरुवार को अपराधियों ने गैंगवार में वांछित अपराधी गुड्डू मियां (Criminal Guddu Miyan) की दिनदहाड़े कई गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी. इस हत्या का पूरा मामला घटनास्थल के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त दो आरोपियों की पहचान भी कर ली है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

मृतक की पहचान मधुबनी के मौलवी टोला निवासी गुड्डू मियां के रूप में की गई थी. अपराधियों ने गुड्डू मियां को 6-7 गोलियों से भून डाला था. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सीसीटीवी में हत्या का पूरा मामला साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. अपराधियों ने गुड्डू मियां को कुछ दूर तक दौड़ाने के बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिस जगह पर गुड्डू को गोली मारी गई उसके अगल-बगल सड़क पर लोग घूमते हुए देखे जा रहे हैं.

घटना के समय किसी ने गुड्डू को बचाने की हिम्मत नहीं की. सभी अपराधी हथियार से लैस थे. कैमरे में कैद अपराधियों के चेहरे से पुलिस ने दो अपराधी की पहचान कर ली है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी के माध्यम से पहचाने गए अपराधी में छोटू यादव और राहुल श्रीवास्तव शामिल हैं.

ये दोनों अपराधी स्थानीय मधुबनी मोहल्ले की ही बताए जा रहे हैं. इस घटना को देख यह साफ लगता है कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पुलिस का खौफ दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि गुड्डू इन दिनों काफी तेजी से अपराध की दुनिया में अपना पैर फैलाते दिख रहा था. इसके साथ ही विवादित जमीन को कौड़ी के भाव से अपने नाम कराकर ऊंचे दामों में बेचने का काम कर रहा था. अब देखना यह है कि आखिर कब तक पुलिस हत्यारे अपराधियों को अपने शिकंजे में लेती है.

पूर्णिया: बिहार में इन दिनों बेखौफ ( Crime In Bihar ) अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए बड़े वारदात को अंजाम दिये जा रहे हैं. वहीं पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह फेल है. ताजा मामला बिहार के पूर्णिया का है, जहां गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े मोस्ट वांटेड अपराधी (Most Wanted Criminal) को गोलियों से भून दिया था. वारदात के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार : कहिटार मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या

मामला केहाट थाना (Kehat Police Station) क्षेत्र के मधुबनी मोहल्ले के पासवान टोला (Paswan Tola) के समीप का है. जहां गुरुवार को अपराधियों ने गैंगवार में वांछित अपराधी गुड्डू मियां (Criminal Guddu Miyan) की दिनदहाड़े कई गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी. इस हत्या का पूरा मामला घटनास्थल के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त दो आरोपियों की पहचान भी कर ली है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

मृतक की पहचान मधुबनी के मौलवी टोला निवासी गुड्डू मियां के रूप में की गई थी. अपराधियों ने गुड्डू मियां को 6-7 गोलियों से भून डाला था. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सीसीटीवी में हत्या का पूरा मामला साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. अपराधियों ने गुड्डू मियां को कुछ दूर तक दौड़ाने के बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिस जगह पर गुड्डू को गोली मारी गई उसके अगल-बगल सड़क पर लोग घूमते हुए देखे जा रहे हैं.

घटना के समय किसी ने गुड्डू को बचाने की हिम्मत नहीं की. सभी अपराधी हथियार से लैस थे. कैमरे में कैद अपराधियों के चेहरे से पुलिस ने दो अपराधी की पहचान कर ली है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी के माध्यम से पहचाने गए अपराधी में छोटू यादव और राहुल श्रीवास्तव शामिल हैं.

ये दोनों अपराधी स्थानीय मधुबनी मोहल्ले की ही बताए जा रहे हैं. इस घटना को देख यह साफ लगता है कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पुलिस का खौफ दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि गुड्डू इन दिनों काफी तेजी से अपराध की दुनिया में अपना पैर फैलाते दिख रहा था. इसके साथ ही विवादित जमीन को कौड़ी के भाव से अपने नाम कराकर ऊंचे दामों में बेचने का काम कर रहा था. अब देखना यह है कि आखिर कब तक पुलिस हत्यारे अपराधियों को अपने शिकंजे में लेती है.

Last Updated : Aug 1, 2021, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.