मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में एनएच 28 बड़ा हादसा गुआ है. यहां पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने एक साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. वही इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव के साथ एनएच 28 को जाम कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: पिकअप चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत, गाड़ी में ही मिला शव
आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम
बताया जाता है कि कोटवा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के रहने वाले आनंद शर्मा साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान बंगरी पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार बोलोरो ने उनके साइकिल में टक्कर मार दी. इस घटना में उनकी मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बंगरी के पास एनएच के दोनों लेन को जाम कर दिया. जिससे एनएच के दोनो लेन पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में भेजा
घटना की जानकारी मिलने पर कोटवा थानाध्यक्ष नीतीन कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बाताया कि आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम समाप्त करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधानों के अनुसार मदद की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: शादी में आर्केस्ट्रा के विवाद को लेकर मारपीट, वृद्ध की मौत
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में टीकाकरण की तैयारी पूरी, वैक्सीन उपलब्ध होने पर 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगा टीका