सारण: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान शराब की तस्करी बढ़ गयी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर उत्पाद विभाग शराब तस्करी को लेकर लगातार अभियान चला रहा है. सारण जिले में भी चेक पोस्ट स्थापित कर लगातार चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है. इसी अभियान की तहत उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : किशनगंज: पुलिस ने कस्टम ऑफिस में की छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार
दरअसल, उत्पाद विभाग और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मशरख थाना इलाके के बनसोई चेक पोस्ट पर सिवान से सारण की तरफ आ रही ट्रैक्टर को चेकिंग की. इस दौरान गाड़ी में तहखाना बनाकर रखे 314.64 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है. बरामद शराब की कीमत लगभग 2 लाख रूपये बतायी जा रही है. गिरफ्तार टैक्टर चालक जय प्रकाश चौधरी गोपालगंज जिले के जमसरी थाना के उचकागांव का रहने वाला है. चालक से पूछताछ कर कारोबार में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
बताते चलें कि बिहार में 5 अप्रैल 2016 को पूर्ण शराबबंदी कानून लागू कर दिया गया. प्रदेश में अपराध और घरेलू हिंसा के मामलों को कम करने के मकसद से सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने राजस्व के भारी नुकसान के बावजूद शराबबंदी कानून लागू करने का फैसला लिया था. कानून लागू होने के बावजूद राज्य में शराब तस्करी धड़ल्ले से जारी है.
नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.
यह भी पढ़ें - 157 कार्टन विदेशी शराब से भरा ट्रक बरामद, ड्राइवर और खलासी हुए फरार