बेतिया: पश्चिमी चंपारण (West Champaran) जिले के नरकटियागंज में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला नरकटियागंज नगर के महात्मा गांन्धी मार्ग का है, जहां एक तीन मंजिले मकान में लगी आग से घर और दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों व अग्निशमन विभाग के मदद से आग पर काबू पाया गया. इस मामले में जान-माल की क्षति नहीं हुई है.
इन्हें भी पढ़ें- गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से 17 की मौत, थानाध्यक्ष और चौकीदार पर गिरी गाज
बताया जा रहा है नरकटियागंज नगर अंतर्गत महात्मा गांधी मार्ग स्थित किशोर प्रसाद व अमित कुमार के दुकान में अचानक आग लग गई. पत्ता व ग्लास की दुकान होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने से चारों तरफ हड़कंप पहुंचा गया.
आग की सूचना मिलते ही पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थीं. घर से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को करीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी.
इन्हें भी पढ़ें- नरकटियागंज में पटाखें की चिंगारी से दो गावों में लगी आग, हजारों की संपत्ति का नुकसान
पुलिस ने बताया कि घटना में किसी भी प्रकार के जान-माल की क्षति नहीं हुई है. सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है. अग्निशमन कर्मचारियों को मौके पर काफी मशक्कत करना पड़ा.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.