पूर्वी चंपारण (मोतिहारी ) : बिहार के मोतिहारी में (Crime In Motihari) इन दिनों क्राइम का ग्राफ का बढ़ गया है. आए दिन अपराधी हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर मौके पर फरार हो जा रहे हैं. पुलिस बदमशों पर नकेल नहीं कस पा रही है. ताजा मामला हरसिद्धि थाना इलाके का है. जहां मुखिया प्रत्याशी के पति पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलायी है. फायरिंग में मुखिया प्रत्याशी के पति बाल-बाल बच गये. वहीं दो समर्थकों को गोली लग गयी. इसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस सूचना पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर हिंसा के दौरान फायरिंग का VIDEO आया सामने, गोलीबारी और चाकूबाजी में कई लोग हुए थे घायल
घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के वैरियाडीह पंचायत के शीतलपुर बाजार के पास की बतायी जा रही है.घटना के सबंध में मुखिया प्रत्याशी के पति ललन सहनी ने थाना में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि हरसिद्धि प्रखंड के बैरियाडीह पंचायत के मुखिया पद पर चुनाव लड़ रही छठिया देवी के पति ललन सहनी पंचायत के शीतल बाजार पर अपने समर्थकों के साथ बैठे थे. उसी दौरान अपाची बाइक पर आए दो अपराधियों ने ललन सहनी पर फायरिंग कर दी. गोलीबारी में ललन सहनी बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके दो समर्थकों टुन्ना पासवान और प्रवीण पासवान के पैर में गोली लग गई. फायरिंग करने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए धबही गांव की ओर भाग खड़े हुए.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. घटना को लेकर ललन सहनी ने थाना में आवेदन दिया है. वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि दो व्यक्ति को गोली लगी है. दोनों आंशिक रूप से जख्मी है. पुलिस क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में जीत पर फायरिंग करने वाला मुखिया अपने समर्थकों संग गिरफ्तार, 2 को लगी थी गोली
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.