पटना: बीजेपी की ओर से रविवार को संकल्प रैली का आयोजन किया गया. एक लम्बे वक्त से लगातार जम्मू कश्मीर में 370 धारा हटाने की मांग हो रही है. रैली में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 370 हटाने का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया.
युवाओं ने की धारा 370 हटाने की मांग
देश के मौजूदा हालातों में धारा 370 हटाने की मांग और जोर पकड़ रही है. एनडीए की रैली में भी कुछ युवाओं की ओर से इसकी मांग हुई. यह मांग इसलिए विशेष है कि क्योंकि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार मंच पर मौजूद थे और राम विलास पासवान का भाषण चल रहा था.
सर्जिकल स्ट्राइक पर शक करने वाले अब एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं : मोदी https://t.co/SbYLvozB7K
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सर्जिकल स्ट्राइक पर शक करने वाले अब एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं : मोदी https://t.co/SbYLvozB7K
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 3, 2019सर्जिकल स्ट्राइक पर शक करने वाले अब एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं : मोदी https://t.co/SbYLvozB7K
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 3, 2019
जवानों की शहादत रोकने को जरुरी है धारा 370 का हटना
युवाओं की मांग थी कि कश्मीर में लगातार जवानों की शहादत हो रही है. जब तक 370 नहीं हटेगा यह रुकने वाला लगता नहीं है. इसलिए इस धारा को हटाना जरूरी है. हालांकि जदयू और लोजपा इसे हटाने के समर्थन में नजर नहीं आती.