जमुई: बिहार के जमुई में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र (Laxmipur Police Station) के घोड़पाराण गांव के पास आहार से एक 28 वर्षीय युवक का शव (Youth Dead Body Found In Jamui) बरामद किया गया है. युवक की पहचान खैरा गांव निवासी मुसहरु यादव के पुत्र बबलू यादव के रूप में उसके पॉकेट में पड़े आधार कार्ड से हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Jamui Crime News : पहले धारदार हथियार से युवक पर किया हमला, फिर जिंदा जलाया
गुजरात में कमाता था बबलू: जानकारी देते हुऐ मृतक के चचेरे भाई ने बताया की आज शाम में मेरे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि निरंजन तांती का फोन आया की बबलू यादव की हत्या हो गई है. सुनकर हमारे हाथ से मोबाइल छूट गया. बबलू गुजरात में कमाता था. इधर इसकी बीमरी में चार साल पहले इसके पिताजी ने पांच लाख रूपया खर्च किया था.
"बबलू बीमारी से काफी ग्रस्त था इसके जैसा तो सीधा लड़का शायद ही पूरे गांव में दुसरा होगा, आंख फूटा हुआ है सर पर चोट है पूरे शरीर पर मार का निशान है. कल ही गांव का एक लड़का दीपक कुमार के साथ गांव से निकला था." - फोटो यादव, चचेरा भाई
गाड़ी देखने के लिए गया था साढू के घर: जानकारी मिल रहा है की मृतक अपने साढू रामजी यादव जो घोबघट गांव का रहने वाला है. उसके फोन पर रामजी यादव और बबलू यादव के बीच बात हुई. उसने दस मिनट में आने का बात कहा, फिर बबलू 10 बजे रात में अपने धर पर फोन किया की आधा घंटा में घर आ रहे है. उसके बाद से ही फोन लगना बंद हो गया. मृतक के धर वालों से ये भी सूचना मिल रही है की सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदना चाह रहा था, शायद गाड़ी देखने के लिए ही अपने साढू के साथ गया था.
ये भी पढ़ें - जमुईः अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, 6 लाख रुपये लूटकर हुए फरार