पटना: राजधानी के राजाबाजार इलाके में स्थित IGIMS अस्पताल में मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया है. अस्पताल में साफ-सफाई का काम ठप रखा. ठेके पर बहाल कर्मचारियों ने वेतन भुगातन की मांग की.
ये भी पढ़ें: मुंगेर: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े लूट, 3 अपराधी गिरफ्तार
अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
IGIMS में हंगामा कर रहे सफाई कर्मचारियों ने बताया कि 7 सालों से अस्पताल में अपना योगदान दे रहे हैं. कोरोना महामारी के दौरान भी सरकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर काम किया. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन हमारा बकाया वेतन भुगतान नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें:मंगलवार को बिहार में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, 43416 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
गंदगी फैलाकर जताई नाराजगी
मंगलवार को अस्पताल परिसर में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मियों ने जमकर हंगामा किया. वहीं गुस्साए सफाई कर्मियों ने डायरेक्टर के पोर्टिको के आगे गंदगी फैलाकर अपना आक्रोश जताया. सफाई कर्मियों ने IGIMS निदेशक पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और जल्द वेतन भुगतान की मांग की