ETV Bharat / city

उफनाई नदी में मछली पकड़ने गई महिला की नदी में डूबने से मौत - Patna news

पटना में मछली मारने के दौरान 25 वर्षीय महिला की महतमाईन नदी में डूबने से मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

महिला की नदी में डूबने से मौत
महिला की नदी में डूबने से मौत
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 12:11 PM IST

पटना: राजधानी पटना में महतमाईन नदी (Mahatmaine River) से एक महिला का शव (Woman Dead Body) बरामद हुआ है. मृत महिला की पहचान 25 वर्षीय ललित देवी (Lalit Devi) के रूप में हुई है. परिजनों की माने तो ललिता मछली पकड़ने (Fishing) महतमाईन नदी पर गई थी, लेकिन, अत्यधिक जलस्तर बढ़ने के कारण वो नदी में डूब गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ीः नदी में नहाने के दौरान डूबा एक व्यक्ति, मदद को लगायी थी आवाज, लेकिन हो गयी देरी

दरअसल, दनियावां थाना क्षेत्र के महतमाईन नदी में एक महिला का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने नदी में महिला का शव तैरते देखा तो मृत महिला की पहचान 25 वर्षीय ललित देवी के रूप में हुई. महिला का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. परिजनों की माने तो ललिता मछली पकड़ने महतमाईन नदी के किनारे गई थी, लेकिन जलस्तर बढ़ने के कारण वो नदी में डूब गई.

डूबते हुए महिला को किसी ने नहीं देखा, जिसके कारण उसे कोई बचा नहीं सका. आज सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक महिला का शव नदी में तैर रहा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Patna News: कैनाल में डूबने से अधेड़ की मौत

बताते चलें कि कुछ दिन पहले पटना के मसौढ़ी के हासाडीह गांव (Hasadeeh Village) की नदी में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. नदी में डूबने के क्रम में वो युवक बचाने के लिए चिल्ला-चिल्ला कर मदद मांग रहा था. इसकी आवाज सुन कर कुछ ग्रामीण उसे बचाने के लिए नदी में कूदे भी. जब तक लोग उसे नदी से बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

वहीं, दूसरी घटना में पटना (Patna) के शाहजहांपुर थाना (Shahjahanpur Police Station) क्षेत्र में मवेशी चराने गये दो भाइयों की पईन में डूबने से मौत (Two brothers died) हो गयी है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. एक ही परिवार के ममेरे और फुफेरे भाई की मौत से इलाके में मातम पसरा गया.

ये भी पढ़ें- पटना: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम

ये भी पढ़ें- पटना: पुनपुन नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने की मुआवजा की मांग

पटना: राजधानी पटना में महतमाईन नदी (Mahatmaine River) से एक महिला का शव (Woman Dead Body) बरामद हुआ है. मृत महिला की पहचान 25 वर्षीय ललित देवी (Lalit Devi) के रूप में हुई है. परिजनों की माने तो ललिता मछली पकड़ने (Fishing) महतमाईन नदी पर गई थी, लेकिन, अत्यधिक जलस्तर बढ़ने के कारण वो नदी में डूब गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ीः नदी में नहाने के दौरान डूबा एक व्यक्ति, मदद को लगायी थी आवाज, लेकिन हो गयी देरी

दरअसल, दनियावां थाना क्षेत्र के महतमाईन नदी में एक महिला का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने नदी में महिला का शव तैरते देखा तो मृत महिला की पहचान 25 वर्षीय ललित देवी के रूप में हुई. महिला का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. परिजनों की माने तो ललिता मछली पकड़ने महतमाईन नदी के किनारे गई थी, लेकिन जलस्तर बढ़ने के कारण वो नदी में डूब गई.

डूबते हुए महिला को किसी ने नहीं देखा, जिसके कारण उसे कोई बचा नहीं सका. आज सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक महिला का शव नदी में तैर रहा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Patna News: कैनाल में डूबने से अधेड़ की मौत

बताते चलें कि कुछ दिन पहले पटना के मसौढ़ी के हासाडीह गांव (Hasadeeh Village) की नदी में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. नदी में डूबने के क्रम में वो युवक बचाने के लिए चिल्ला-चिल्ला कर मदद मांग रहा था. इसकी आवाज सुन कर कुछ ग्रामीण उसे बचाने के लिए नदी में कूदे भी. जब तक लोग उसे नदी से बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

वहीं, दूसरी घटना में पटना (Patna) के शाहजहांपुर थाना (Shahjahanpur Police Station) क्षेत्र में मवेशी चराने गये दो भाइयों की पईन में डूबने से मौत (Two brothers died) हो गयी है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. एक ही परिवार के ममेरे और फुफेरे भाई की मौत से इलाके में मातम पसरा गया.

ये भी पढ़ें- पटना: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम

ये भी पढ़ें- पटना: पुनपुन नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने की मुआवजा की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.