पटना: कहते हैं पति और पत्नी के बीच समर्पण ही प्रेम का भाव जगाता है. बुरे वक्त में एक दूसरे का साथ ही उनके रिश्ते को गहरा बनाता है. कुछ ऐसा ही समर्पण पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में एक पत्नी ने अपने पति के लिए किया.
मुजफ्फरपुर के सराय निवासी असगर किडनी किडनी कैंसर के इलाज के लिए नेफ्रोलॉजी विभाग चार महीने पहले पहुंचे थे. यहां डॉक्टरों ने उन्हें किडनी फेल होने की जानकारी दी थी. इसके बाद से ही पटना के आईजीआईएमएस उनका इलाज चल रहा था.
अत्यधिक शराब का करते थे सेवन
वहीं, असगर अली शराब की पत्नी की मानें तो अत्यधिक शराब का सेवन करने से उनके एक किडनी फेल हो गई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया.
आठ घंटे तक चला ऑपरेशन
आईजीआईएमएस अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि यह प्रत्यारोपण काफी जटिल था. इस कारण इसमें 8 घंटे का समय लग गया. इस ऑपरेशन में चार यूनिट ब्लड का उपयोग किया गया है.
इन डॉक्टरों का रहा योगदान
सफल ऑपरेशन में डॉक्टर रोहित उपाध्याय, डॉक्टर एहसान अहमद, डॉक्टर खालिद महमूद, नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ ओमकार, डॉक्टर हर्षवर्धन, डॉ अमित कुमार, डॉ अरविंद कुमार का काफी अहम योगदान रहा.