ETV Bharat / city

कौन होगा बिहार का नेता प्रतिपक्ष.. BJP में मंथन.. ये नाम हैं सबसे आगे - ETV Bharat

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली पार्टी मुख्यालय में हो रही है. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार से अलग होने के बाद बीजेपी की बैठक में आगे की रणनीति बनायी जा रही है. इसमें विधानसभा में विपक्ष के नेता पर भी चर्चा की संभावना है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

BJP Etv Bharat
BJP Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 6:51 AM IST

पटना : बिहार में नीतीश सरकार (Nitish Government in Bihar) के मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सरकार ने अब कामकाज संभाल लिया है. नीतीश कुमार के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से इस्तीफा दिए जाने के बाद बीजेपी अब सरकार से बाहर हो गई है. बीजेपी अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) वाली पुरानी भूमिका यानी विपक्ष की भूमिका में होगी. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विधानसभा में विपक्ष के नेता की चर्चा जोर पकड़ ली है.

ये भी पढ़ें - सुशील मोदी बोले.. नीतीश कैबिनेट में आपराधिक छवि वाले नेताओं की भरमार.. नाम सुनकर कांपते हैं लोग

कौन होगा नेता प्रतिपक्ष : विपक्ष के नेता को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि बीजेपी एक तेजतर्रार नेता की तलाश में (Leader of Opposition in Bihar) है, जो न केवल तर्कपूर्ण सवालों से सरकार को घेर सके बल्कि उसकी छवि भी इमानदार और दमदार हो. कहा जा रहा है कि राजग की सरकार में तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी दो उपमुख्यमंत्री थे, लेकिन कहा जा रहा है कि ये दोनों इस भूमिका में फिट नहीं बैठ रहे हैं. कहा तो यहां तक जा रहा है कि जिस सोच से बीजेपी ने राजग की नीतीश नेतृत्व वाली सरकार में इन दोनों को उपमुख्यमंत्री बनाया था, उस कसौटी पर भी ये खरे नहीं उतरे.

विजय कुमार सिन्हा का नाम सबसे आगे : ऐसे में बीजेपी दूसरे नेता की तलाश में है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी विपक्ष के नेता (BJP in Opposition) के जरिए सामाजिक समीकरण दुरूस्त करने का भी मन बनाए हुए हैं. बीजेपी को नजदीक से जानने वाले मानते हैं कि बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को इस पद पर बैठा कसती है. वैसे, सिन्हा अभी विधानसभा अध्यक्ष पद पर से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है, उनका हटना तय है.

माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में सिन्हा की छवि तर्कपूर्ण बयानों, धैर्यवान के रूप में उभरी है. कहा जा रहा है कि पिछले दिनों विधानसभा में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अध्यक्ष के बीच जो बहस हुई थी, उसमें भी विजय कुमार सिन्हा भारी नजर आ रहे थे. इधर, चर्चा नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, अमरेन्द्र प्रताप सिंह. और नितिन नवीन की भी है. इसमें कोई शक नहीं कि नितिन नवीन की छवि भी दमदार रही है.

दिल्ली की बैठक में फैसला : बीजेपी के एक नेता हालांकि यह भी कहते हैं कि बीजेपी के पास नेताओं की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि दानों सदन में कई ऐसे नेता हैं जो विपक्ष के नेता की भूमिका संभालने के योग्य हैं. इधर, बिहार के बीजेपी नेताओं की एक बैठक दिल्ली में भी हो रही है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी के विपक्ष के तौर उनकी भूमिका को लेकर चर्चा होगी.

पटना : बिहार में नीतीश सरकार (Nitish Government in Bihar) के मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सरकार ने अब कामकाज संभाल लिया है. नीतीश कुमार के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से इस्तीफा दिए जाने के बाद बीजेपी अब सरकार से बाहर हो गई है. बीजेपी अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) वाली पुरानी भूमिका यानी विपक्ष की भूमिका में होगी. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विधानसभा में विपक्ष के नेता की चर्चा जोर पकड़ ली है.

ये भी पढ़ें - सुशील मोदी बोले.. नीतीश कैबिनेट में आपराधिक छवि वाले नेताओं की भरमार.. नाम सुनकर कांपते हैं लोग

कौन होगा नेता प्रतिपक्ष : विपक्ष के नेता को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि बीजेपी एक तेजतर्रार नेता की तलाश में (Leader of Opposition in Bihar) है, जो न केवल तर्कपूर्ण सवालों से सरकार को घेर सके बल्कि उसकी छवि भी इमानदार और दमदार हो. कहा जा रहा है कि राजग की सरकार में तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी दो उपमुख्यमंत्री थे, लेकिन कहा जा रहा है कि ये दोनों इस भूमिका में फिट नहीं बैठ रहे हैं. कहा तो यहां तक जा रहा है कि जिस सोच से बीजेपी ने राजग की नीतीश नेतृत्व वाली सरकार में इन दोनों को उपमुख्यमंत्री बनाया था, उस कसौटी पर भी ये खरे नहीं उतरे.

विजय कुमार सिन्हा का नाम सबसे आगे : ऐसे में बीजेपी दूसरे नेता की तलाश में है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी विपक्ष के नेता (BJP in Opposition) के जरिए सामाजिक समीकरण दुरूस्त करने का भी मन बनाए हुए हैं. बीजेपी को नजदीक से जानने वाले मानते हैं कि बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को इस पद पर बैठा कसती है. वैसे, सिन्हा अभी विधानसभा अध्यक्ष पद पर से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है, उनका हटना तय है.

माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में सिन्हा की छवि तर्कपूर्ण बयानों, धैर्यवान के रूप में उभरी है. कहा जा रहा है कि पिछले दिनों विधानसभा में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अध्यक्ष के बीच जो बहस हुई थी, उसमें भी विजय कुमार सिन्हा भारी नजर आ रहे थे. इधर, चर्चा नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, अमरेन्द्र प्रताप सिंह. और नितिन नवीन की भी है. इसमें कोई शक नहीं कि नितिन नवीन की छवि भी दमदार रही है.

दिल्ली की बैठक में फैसला : बीजेपी के एक नेता हालांकि यह भी कहते हैं कि बीजेपी के पास नेताओं की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि दानों सदन में कई ऐसे नेता हैं जो विपक्ष के नेता की भूमिका संभालने के योग्य हैं. इधर, बिहार के बीजेपी नेताओं की एक बैठक दिल्ली में भी हो रही है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी के विपक्ष के तौर उनकी भूमिका को लेकर चर्चा होगी.

Last Updated : Aug 17, 2022, 6:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.